भारतीय कबड्डी टीम ने Asian Games 2023 में लगाई जीत की हैट्रिक, सेमीफाइनल में पहुंचते हुए एक और मेडल किया पक्का 

Asian Games 2023
Asian Games 2023 में भारतीय कबड्डी टीम सेमीफाइनल में पहुंची

Asian Games 2023: भारतीय मेंस कबड्डी टीम ने 19वें एशियाई खेलों (Asian Games 2023) में जीत की हैट्रिक लगाते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। इसी के साथ भारत ने एक और मेडल भी पक्का कर लिया है। 5 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने चीनी ताइपे को 50-27 से शिकस्त दी।

भारतीय टीम ने इस मैच की शुरुआत भी जबरदस्त तरीके से की और हर मौके का पूरी तरह से फायद उठाया। पहले हाफ में ज्यादातर समय भारत ने ही डॉमिनेट किया और उन्होंने अपनी विपक्षी टीम को ज्यादा मौके नहीं दिए। चीनी ताइपे ने जरूर पहले हाफ के अंत में सुपर रेड लगाते हुए भारतीय टीम को बैकफुट पर भेजने का प्रयास किया और उन्हें ऑल-आउट की तरफ धकेला, हालांकि भारत ने 20 मिनट के बाद अपनी बढ़त को बरकरार रखा। भारतीय कबड्डी टीम ने पहले हाफ के बाद 28-12 से बढ़त बना ली थी।

दूसरे हाफ की शुरुआत चीनी ताइपे के लिए काफी ज्यादा जबरदस्त रही और उन्होंने भारतीय टीम को पहली बार ऑल-आउट भी किया। इस बीच थोड़ा अंतर जरूर कम हुआ, लेकिन इससे मैच के अंतर में कोई खास फेरबदल देखने को नहीं मिला। भारत ने अपनी पकड़ को कमजोर होने ही नहीं दिया और इसी वजह से अंत में आसानी के साथ इस मुकाबले को 50-27 से जीत लिया। सचिन तंवर ने काफी ज्यादा प्रभावित किया और दमदार प्रदर्शन करके दिखाया।

Asian Games 2023 में कैसा रहा भारतीय कबड्डी टीम का प्रदर्शन?

भारतीय कबड्डी टीम ने अभी तक Asian Games 2023 में काफी बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है। टीम ने अभी तक तीन मुकाबले खेले हैं और तीनों में जीत दर्ज की है। चीनी ताइपे के अलावा भारतीय टीम ने बांग्लादेश और थाईलैंड को करारी शिकस्त दी। अब भारत का एक और लीग मुकाबला खेलना है और यह मैच जापान के खिलाफ 1:30 बजे से शुरू होगा।

इस बीच भारतीय टीम ने एक पदक जरूर पक्का कर लिया है, लेकिन इस बार टीम की कोशिश गोल्ड मेडल जीतने पर होगी, जिसे वो साल 2018 में जीतने से चूक गए थे। दूसरी तरफ भारतीय वुमेंस कबड्डी टीम की बात करें तो उन्होंने अपने तीन लीग मुकाबलों में से दो जीते और एक मैच टाई खेला।

उन्होंने भी सेमीफाइनल में जगह बनाते हुए पदक पक्का कर लिया है। अब उनका मुकाबला सेमीफाइनल मैच में नेपाल की वुमेंस टीम के खिलाफ होगा। इस मैच को जीतते हुए टीम की कोशिश फाइनल में जगह बनाने पर होगी।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment