Asian Games 2023 में कबड्डी फाइनल तगड़े विवाद के कारण लगभग एक घंटे तक रोकना पड़ा, भारत ने 9 साल का सूखा खत्म करते हुए रचा इतिहास 

Asian Games 2023
Asian Games 2023 में भारत ने जीता एक और गोल्ड

Asian Games 2023: 19वें एशियाई खेलों (Asian Games 2023) में भारतीय कबड्डी टीम ने ईरान को 33-29 से हराते हुए गोल्ड मेडल जीता। यह मैच काफी रोमांचक रहा, लेकिन अंत में इसे विवाद के कारण याद किया जाएगा। लॉबी रूल के कारण मैच को लगभग एक घंटे के कारण रोकना पड़ा, जोकि काफी चौंकाने वाला रहा। ईरान को रजत पदक ही मिला।

आपको बता दें कि भारत ने 2014 के बाद पहली बार Asian Games में गोल्ड मेडल जीता है और इसी के साथ टीम ने 9 साल का सूखा खत्म करते हुए इतिहास रचा। 2018 में भारत को ईरान के हाथों सेमीफाइनल में हारने के कारण कांस्य पदक से संतुष्ट करना पड़ा था।

पहले हाफ के बाद भारत ने ईरान के खिलाफ 17-13 से बढ़त बनाई। शुुरुआत में ईरान का पलड़ा भारी रहा और उन्होंने भारत के खराब डिफेंस का पूरा फायदा उठाया। इसी वजह से वो ज्यादातर समय डॉमिनेट कर पाए। इस बीच पवन सेहरावत, नवीन कुमार और पहले हाफ के अंत में डिफेंस के सहयोग से भारतीय टीम ने वापसी की और इसी वजह से पहले हाफ की आखिरी रेड में भारत ने ईरान को लोना देते हुए 4 पॉइंट्स की अहम बढ़त दिलाई।

दूसरे हाफ की शुरुआत में पवन ने रेडिंग में पॉइंंट्स हासिल किए, लेकिन जल्द ही ईरान ने वापसी की और भारत के ऊपर दबाव बनाने का प्रयास किया। एक समय भारत के सिर्फ तीन डिफेंडर्स एक्टिव रह गए थे, लेकिन नितिन रावल ने बेहतरीन सुपर टैकल करते हुए ना सिर्फ भारत की लीड को बरकरार रखा, बल्कि ऑल-आउट के खतरे को भी टाला। ईरान के लिए शादलू ने 30वें मिनट में जबरदस्त रेड की और भारत के दो डिफेंडर्स को आउट कर दिया। 31वें मिनट में अर्जुन देशवाल के आउट होते ही भारत पहली बार ऑल-आउट हो गई और स्कोर 25-25 से बराबरी पर आ गया।

Asian Games 2023 में कबड्डी इवेंट के गोल्ड मेडल मैच में हुआ बड़ा विवाद

भारत के लिए अहम समय पर पवन सेहरावत ने फज़ल अत्राचली को आउट किया और टीम को लीड दिलाई। ईरान जल्द ही स्कोर को 28-28 से बराबरी पर लेकर आए और 39वें मिनट में पवन भारत के लिए डू और डाई रेड करने गए। इस रेड में वो खुद लॉबी में चले गए और उनके साथ-साथ कई खिलाड़ी भी बिना टच के लॉबी में चले गए। इसी वजह से भारत ने मल्टी पॉइंट्स की मांग की, दूसरी तरफ ईरान ने 1-1 अंक देने की मांग की। रेफरी की बात मानने को दोनों टीमें तैयार नहीं थी और इस बीच भारत की टीम, साथ ही कोच भी अंपायर्स से फैसले को बहस करने लग गए।

आपको बता दें कि लॉबी रूल के कारण लगभग एक घंटे तक मैच रुका रहा और यहां तक कि कुछ देर के लिए मैच सस्पेंड करना पड़ गया। अंत में भारत के पक्ष में फैसला गया और टीम को तीन पॉइंट्स मिले। इसके बाद टीम ने डिफेंस में शादलू को आउट किया और लीड को तीन पॉइंट्स का किया। नवीन ने मैच की आखिरी रेड की और एक टच पॉइंट हासिल किया। इसी के साथ भारत ने 4 पॉइंट्स के अंतर से इस मैच को जीत लिया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now