Asian Games 2023: 19वें एशियाई खेलों (Asian Games 2023) में भारतीय महिला कबड्डी टीम की शुरुआत बिल्कुल भी यादगार नहीं रही और पहले ही मैच में टीम को बड़ा झटका लगा। भारतीय महिला टीम और चीनी ताइपे महिला टीम के बीच रोमांचक मुकाबला 34-34 से टाई रहा। मैच की अंतिम रेड में चीनी ताइपे की रेडर ने बोनस हासिल करते हुए इस मैच को टाई कराया।
मुकाबले की शुरुआत में ही चीनी ताइपे महिला टीम ने बढ़त हासिल करते हुए भारतीय महिला टीम को बैकफुट पर भेजा, लेकिन जल्द ही भारतीय टीम ने भी वापसी की। पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली और चीनी ताइपे ने भारत की महिला टीम को ज्यादा आगे नहीं निकलने नहीं दिया। इसी वजह से पहले हाफ के बाद भारतीय महिला टीम 17-15 से आगे थीं।
दूसरे हाफ में भारतीय महिला कबड्डी टीम ने काफी समय तक अपनी बढ़त को बरकरार रखा था, लेकिन चीनी ताइपे विमेंस टीम ने जबरदस्त वापसी की और इसी वजह से वो भारतीय टीम के ऊपर दबाव बनाने में कामयाब हुईं। उन्होंने भारतीय महिला टीम को ऑल-आउट भी किया और इसी वजह से अंतिम समय में बढ़त भी हासिल की, हालांकि भारतीय महिला टीम ने एक बार फिर आखिरी मिनट में मैच में एक पॉइंट की बढ़त बना ली थी। मैच की आखिरी रेड चीनी ताइपे की रेडर ने की और उन्होंने बोनस हासिल करते हुए ना सिर्फ इस मैच को टाई कराया, साथ ही भारतीय महिला कबड्डी टीम को झटका भी दिया।
भारतीय महिला कबड्डी टीम को इस मैच में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था और मुकाबला टाई होना टीम के लिए बड़े झटके की तरह ही था। आपको बता दें कि भारतीय महिला टीम का अगला मुकाबला 3 अक्टूबर 2023 को साउथ कोरिया के खिलाफ दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। दूसरी तरफ चीनी ताइपे महिला कबड्डी टीम भी अपना अगला मुकाबला कल दोपहर 2:20 बजे से थाईलैंड के खिलाफ खेलने वाली हैं।
Asian Games 2023 में कबड्डी में खेले गए अन्य मैचों में कौन-कौन सी टीमों ने जीत दर्ज की?
Asian Games 2023 में मेंस कबड्डी के पहले दिन चार मुकाबले खेले गए। बांग्लादेश ने जापान को 52-17 से शिकस्त दी। चीनी ताइपे ने थाईलैंड को 45-24 से हराया। गत विजेता ईरान ने पाकिस्तान को 43-16 से बुरी तरह हराया और अंतिम मुकाबले में मलेशिया ने कोरिया को 40-38 से हराते हुए रोमांचक जीत दर्ज की।
साथ ही Asian Games 2023 में महिला कबड्डी के पहले दिन तीन मुकाबले खेले गए। पहले मैच में नेपाल महिला टीम ने बांग्लादेश महिला टीम को 37-24 से हराया और थाईलैंड महिला टीम ने कोरिया महिला कबड्डी टीम को 43-23 से हराया।