Asian Games 2023: 19वें एशियाई खेलों (Asian Games 2023) में 4 अक्टूबर को कबड्डी इवेंट के तीसरे दिन कुल मिलाकर 7 मुकाबले खेले गए। एक बार फिर भारत की दोनों (मेंस और वुमेंस) कबड्डी टीमों का दबदबा देखने को मिला। इस बीच भारतीय वुमेंस कबड्डी टीम ने सेमीफाइनल में जगह पक्की करते हुए मेडल पक्का कर लिया है।
दिन की शुरुआत में भारतीय मेंस कबड्डी टीम एक्शन में नज़र आई और उनका मुकाबला थाईलैंड के खिलाफ हुआ। इस मैच में पूरी तरह से दबदबा भारत का ही रहा और उन्होंने अपने विरोधी को 63-26 से शिकस्त दी। यह भारत की लगातार दूसरी जीत है और उनके दो लीग मैच अभी भी श्रेष हैं। दूसरी तरफ भारत वुमेंस टीम का मैच थाईलैंड वुमेंस टीम के खिलाफ हुआ। इस मुकाबले में भारत ने 54-22 से जीतते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
आपको बता दें कि मेंस कबड्डी में अभी तक ग्रुप ए से सिर्फ चीनी ताइपे ने सेमीफाइनल की जगह पक्की की है। दूसरी टीम का फैसला 5 अक्टूबर को होगा और उम्मीद की जा सकती है भारत ही अंतिम 4 में जगह बनाएगी। ग्रुप बी की बात की जाए, तो वहां से ईरान और पाकिस्तान की टीमों ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। साथ ही मलेशिया और साउथ कोरिया की टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं।
वुमेंस कबड्डी इवेंट की बात की जाए, तो ग्रुप ए से भारत और चीनी ताइपे और ग्रुप बी से ईरान और नेपाल की वुमेंस टीमों ने अंतिम 4 में जगह बनाई है। इसके अलावा थाईलैंड, साउथ कोरिया और बांग्लादेश की टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं।
Asian Games 2023 के कबड्डी इवेंट के तीसरे दिन (4 अक्टूबर 2023) हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:
Asian Games 2023: मेंस कबड्डी
पहला मैच - भारत ने थाईलैंड को हराया (63-26)
दूसरा मैच - चीनी ताइपे ने बांग्लादेश को हराया (31-18)
तीसरा मैच - ईरान ने साउथ कोरिया को शिकस्त दी (64-23)
चौथा मैच - पाकिस्तान ने मलेशिया को मात दी (58-35)
Asian Games 2023: वुमेंस कबड्डी
पहला मैच - ईरान को बांग्लादेश को शिकस्त दी (54-16)
दूसरा मैच - भारत ने थाईलैंड को हराया (54-22)
तीसरा मैच - चीनी ताइपे ने साउथ कोरिया को मात दी (35-24)
आपको बता दें कि Asian Games 2023 में 5 अक्टूबर को कबड्डी इवेंट के लीग स्टेज के आखिरी 4 मैच खेले जाएंगे। यह चारों मैच मेंस इवेंट (ग्रुप ए) में खेले जाने वाले हैं। पहला मैच थाईलैंड और जापान के बीच होगा, इसके बाद भारत और चीनी ताइपे के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। तीसरा मैच बांग्लादेश vs थाईलैंड और चौथा मुकाबला भारत vs जापान होने वाला है।