Asian Games 2023 के लिए ईरान कबड्डी टीम का ऐलान, Fazel Atrachali समेत कई PKL स्टार्स को मिली जगह 

Asian Games 2023
Asian Games 2023 के लिए ईरान कबड्डी टीम का ऐलान

Asian Games 2023: गत विजेता ईरान ने एशियन गेम्स (Asian Games 2023) के लिए 12 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। उनकी टीम काफी ज्यादा मजबूत दिखाई दे रही है और इसमें PKL के कई प्रमुख खिलाड़ियों को मौका मिला है।

Ad

ईरान की टीम में फज़ल अत्राचली, मोहम्मद नबीबक्श, मोहम्मदरेज़ा शादलू, आमिरहौसैन बस्तामी और रेज़ा मीरबघेरी जैसे PKL स्टार्स को शामिल किया गया है। इन खिलाड़ियों के ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी होने वाली है और उनकी कोशिश ईरान को लगातार दूसरी बार गोल्ड मेडल जिताने पर होगी।

Asian Games 2023 के लिए ईरान की 12 सदस्यीय टीम इस प्रकार है:

फज़ल अत्राचली, मोहम्मद इस्माइल नबीबक्श, मोहम्मद कज़ेम नसेरी, अली रेज़ा मरीज़ेन, हामिद नादेर, रेज़ा मीरबघेरी, मोहम्मद रेज़ा कबुद्राहन्गी, आमिर मोहम्मद ज़फरदानेश, मोईन शफीक, मोहम्मदरेज़ा शादलू, मिलाद जब्बारी और आमिरहोसैन बस्तामी।

Ad

आपको बता दें कि अगस्त में ईरान ने Asian Games 2023 की तैयारी के लिए 14 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था। इस टीम में से वाहिद रेज़ामेहर और हैदरअली इकरामी मेन टीम में जगह बनाने से चूक गए। वो रिज़र्व खिलाड़ी के तौर पर टीम का हिस्सा बन सकते हैं और जरूरत पड़ने पर टीम में शामिल हो सकते हैं।

इसके अलावा Asian Games 2023 के लिए ईरान की विमेंस टीम का ऐलान भी कर दिया गया है। मेंस टीम की तरह विमेंस टीम भी डिफेंडिंग गोल्ड मेडलिस्ट हैं और उनकी कोशिश भी लगातार दूसरी बार गोल्ड मेडल जीतने पर होगी।

ईरान की 12 सदस्यीय विमेंस टीम इस प्रकार है:

गज़ल खलज, फरीदेह ज़फरदूस्त, मरयम सोल्गी, महबूब सचूली, साइदेह जफारी, मोहमद्देश राजबालू, ज़हरा करीमी, रोया दावोदूदियन, फतेमेह खोदाबंदेह, फतेमेह ममसूरी, रहेलेह नदारी और सेदीगेह जफारी।

Asian Games 2023 के लिए भारतीय कबड्डी टीम में कौन से खिलाड़ियों को मिली जगह

भारतीय कबड्डी टीम का ऐलान भी Asian Games 2023 के लिए हो गया है। टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रणा देखने को मिल रहा है। एक तरफ रेडिंग में पवन कुमार सेहरावत, नवीन कुमार, अर्जुन देशवाल, असलम इनामदार, आकाश शिंदे और सचिन तंवर अपना जलवा दिखाने वाले हैं।

दूसरी तरफ डिफेंस में विशाल भारद्वाज, सुनील कुमार, नितिन रावल, परवेश भैंसवाल, सुरजीत सिंह और नितेश कुमार के ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी होने वाली है। भारतीय टीम 2018 में ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब हुई थी, लेकिन इस साल भारत और ईरान की टीमें गोल्ड मेडल जीतने की प्रबल दावेदार होने वाली हैं। उम्मीद की जा सकती है कि गोल्ड मेडल मैच में यह दोनों ही टीमें आमने-सामने होंगी।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications