Asian Kabaddi Championship 2023: भारतीय टीम ने लगाई जीत की हैट्रिक, दो खिलाड़ियों ने लगाए सुपर 10 और डिफेंडर्स ने भी मचाया बवाल

Asian Kabaddi Championship 2023 में भारतीय टीम की जबरदस्त जीत
Asian Kabaddi Championship 2023 में भारतीय टीम की जबरदस्त जीत

Asian Kabaddi Championship 2023 में 28 जून 2023 को भारत (Indian Kabaddi Team) ने अपना तीसरा लीग मुकाबला खेला और जीत की हैट्रिक लगाई। उन्होंने जापान (Japan) को 62-17 से हराते हुए लगातार तीसरी जबरदस्त जीत दर्ज की। इससे पहले भारतीय टीम ने कोरिया और चीनी ताइपे को हराया था।

पहले हाफ के बाद भारत ने जापान के ऊपर 31-6 से बढ़त बनाई। शुरुआत से ही भारतीय टीम का दबदबा देखने को मिला और पहले चार मिनट में भारत ने जापान को पहला लोना दिया। इसके बाद 8वें मिनट में दूसरी बार जापान की टीम ऑल-आउट हुई। इस बीच जापान की टीम ने दूसरी बार ऑल-आउट होने के बाद बोनस के जरिए मैच में अपना पहला अंक हासिल किया। भारत ने मैच में अपनी विपक्षी टीम को कोई मौका नहीं दिया और पूरी तरह से दबदबा बनाए रखा। जापान को पूरे हाफ में संघर्ष करते हुए देखा गया।

दूसरे हाफ में भी भारतीय टीम का दबदबा देखने को मिला और जापान की टीम ने इस हाफ में सिर्फ 11 अंक ही हासिल किए। दूसरी तरफ भारत ने सचिन तंवर को अर्जुन देशवाल और विशाल भारद्वाज को नितिन रावल की जगह प्लेइंग 7 में शामिल किया। इसका असर मैच में देखने को मिला और सचिन ने जबरदस्त लय को जारी रखते हुए सुपर 10 लगाया। इसी वजह से अंत में भारतीय टीम ने 45 अंकों के विशाल अंतर से इस मैच को जीत लिया।

आपको बता दें कि सचिन तंवर के अलावा असलम इनामदार ने सुपर 10 लगाए। इसके अलावा डिफेंस का भी बोलबाला देखने को मिला। परवेश भैंसवाल और नितिन रावल ने 4-4 टैकल पॉइंट्स हासिल करते हुए अपना दबदबा दिखाया।

Asian Kabaddi Championship 2023 में 28 जून को हुए मैचों का क्या रहा नतीजा?

28 जून को भारतीय टीम की जीत के अलावा ईरान ने हॉन्ग कॉन्ग को 60-31, जापान ने कोरिया को 45-18, चीनी ताइपे ने हॉन्ग कॉन्ग को 117-12 के विशाल अंतर से हराया। इसके अलावा ईरान ने साउथ कोरिया को 72-17 से हराया।

अब 29 जून को चीनी ताइपे vs जापान, कोरिया vs हॉन्ग कॉन्ग, तीनी ताइपे vs कोरिया का मुकाबला खेला जाने वाला है। साथ ही भारतीय टीम भी एक्शन में दिखाई देगी और उनका मुकाबला ईरान जैसी मजबूत टीम के खिलाफ होगा। इस मैच के ऊपर भी सभी की नज़र रहने वाली है, क्योंकि भारत के अलावा ईरान को ही जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। उनके पास मोहम्मदरेज़ा शादलू जैसे शानदार डिफेंडर हैं।

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications