Asian Kabaddi Championship 2023 में 28 जून 2023 को भारत (Indian Kabaddi Team) ने अपना तीसरा लीग मुकाबला खेला और जीत की हैट्रिक लगाई। उन्होंने जापान (Japan) को 62-17 से हराते हुए लगातार तीसरी जबरदस्त जीत दर्ज की। इससे पहले भारतीय टीम ने कोरिया और चीनी ताइपे को हराया था। पहले हाफ के बाद भारत ने जापान के ऊपर 31-6 से बढ़त बनाई। शुरुआत से ही भारतीय टीम का दबदबा देखने को मिला और पहले चार मिनट में भारत ने जापान को पहला लोना दिया। इसके बाद 8वें मिनट में दूसरी बार जापान की टीम ऑल-आउट हुई। इस बीच जापान की टीम ने दूसरी बार ऑल-आउट होने के बाद बोनस के जरिए मैच में अपना पहला अंक हासिल किया। भारत ने मैच में अपनी विपक्षी टीम को कोई मौका नहीं दिया और पूरी तरह से दबदबा बनाए रखा। जापान को पूरे हाफ में संघर्ष करते हुए देखा गया। ProKabaddi@ProKabaddiOur #ProKabaddi stars stepping up when it matters the most Team India was on song against Team Japan in the 11th Asian Kabaddi Championship!For match updates, visit prokabaddi.com & the Official Pro Kabaddi App#AKC2023 #Kabaddi14415Our #ProKabaddi 🌟🌟 stars stepping up when it matters the most 🔥Team India 🇮🇳 was on song against Team Japan 🇯🇵 in the 11th Asian Kabaddi Championship!For match updates, visit prokabaddi.com & the Official Pro Kabaddi App#AKC2023 #Kabaddi https://t.co/nUQAyaq7ZWदूसरे हाफ में भी भारतीय टीम का दबदबा देखने को मिला और जापान की टीम ने इस हाफ में सिर्फ 11 अंक ही हासिल किए। दूसरी तरफ भारत ने सचिन तंवर को अर्जुन देशवाल और विशाल भारद्वाज को नितिन रावल की जगह प्लेइंग 7 में शामिल किया। इसका असर मैच में देखने को मिला और सचिन ने जबरदस्त लय को जारी रखते हुए सुपर 10 लगाया। इसी वजह से अंत में भारतीय टीम ने 45 अंकों के विशाल अंतर से इस मैच को जीत लिया। आपको बता दें कि सचिन तंवर के अलावा असलम इनामदार ने सुपर 10 लगाए। इसके अलावा डिफेंस का भी बोलबाला देखने को मिला। परवेश भैंसवाल और नितिन रावल ने 4-4 टैकल पॉइंट्स हासिल करते हुए अपना दबदबा दिखाया। Asian Kabaddi Championship 2023 में 28 जून को हुए मैचों का क्या रहा नतीजा?28 जून को भारतीय टीम की जीत के अलावा ईरान ने हॉन्ग कॉन्ग को 60-31, जापान ने कोरिया को 45-18, चीनी ताइपे ने हॉन्ग कॉन्ग को 117-12 के विशाल अंतर से हराया। इसके अलावा ईरान ने साउथ कोरिया को 72-17 से हराया। ProKabaddi@ProKabaddiHere are the results of some exciting battles ⚔️ from Day Visit prokabaddi.com or the Official Pro Kabaddi App for match updates #Kabaddi #AKC2023723Here are the results of some exciting battles ⚔️ from Day 2️⃣👉 Visit prokabaddi.com or the Official Pro Kabaddi App for match updates 💻📱#Kabaddi #AKC2023 https://t.co/qlGqWmlBDqअब 29 जून को चीनी ताइपे vs जापान, कोरिया vs हॉन्ग कॉन्ग, तीनी ताइपे vs कोरिया का मुकाबला खेला जाने वाला है। साथ ही भारतीय टीम भी एक्शन में दिखाई देगी और उनका मुकाबला ईरान जैसी मजबूत टीम के खिलाफ होगा। इस मैच के ऊपर भी सभी की नज़र रहने वाली है, क्योंकि भारत के अलावा ईरान को ही जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। उनके पास मोहम्मदरेज़ा शादलू जैसे शानदार डिफेंडर हैं।