Asian Kabaddi Championship 2023 का फाइनल मुकाबला भारत (Indian Kabaddi Team) और ईरान (Iran Kabaddi Team) के बीच 30 जून को खेला गया। इस रोमांचक फाइनल मैच में भारतीय टीम ने ईरानी टीम को 42-32 से हराते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की और इसी के साथ अपने टाइटल को रिटेन भी किया।
पहले हाफ के बाद भारतीय टीम ने ईरान के खिलाफ 23-11 से बढ़त बनाई। ईरान ने पवन सेहरावत को पहली ही रेड में आउट किया और इस बीच बोनस अंक हासिल करते हुए थोड़ी बढ़त बनाई। असलम इनामदार ने भारत का खाता खोला और इसके बाद पवन सेहरावत और डिफेंस के दमदार प्रदर्शन की बदौलत ईरान के ऊपर दबाव बनाया। इसी वजह से 10वें मिनट (10-4) में भारत ने पहली बार ईरान को लोना दिया। इसमें पवन का अहम योगदान रहा, जिन्होंने अपनी रेड में बचे हुए दोनों ईरानी डिफेंडर्स को आउट किया। भारतीय टीम ने इसके बाद भी अपनी बढ़त को अच्छी तरीके से बरकरार रखा और अर्जुन देशवाल ने सुपर रेड (बोनस + 2 टच पॉइंट्स) लगाते हुए एक बार फिर ईरान को ऑल-आउट की तरफ धकेला। 19वें मिनट (23-10) में आखिरकार भारत ने दूसरी बार ईरानी टीम को लोना देते हुए अपनी बढ़त को डबल डिजिट में पहुंचाया।
दूसरे हाफ की शुरुआत भारतीय टीम ने जबरदस्त तरीके से की और लगातार पॉइंट्स हासिल करते हुए ईरान को तीसरी बार ऑल-आउट की तरफ धकेला। ईरान के डिफेंडर्स ने जरूर एक बार पवन को सुपर टैकल करते हुए लोना को टाला, लेकिन आखिरकार पवन ने 14वें मिनट में अपनी रेड में दोनों ईरानी डिफेंडर्स को आउट करते हुए उन्हें तीसरी बार ऑल-आउट किया। हालांकि यहां से मोहम्मदरेज़ा शादलू ने अपनी रेडिंग के दम पर ईरान की मैच में वापसी कराई। पहले उन्होंने अपनी रेड में भारत के दो डिफेंडर्स को आउट किया और इसके बाद 29वें मिनट में भारतीय टीम के बचे हुए तीनों खिलाड़ियों को आउट करते हुए भारत को मैच में पहली बार लोना दिया। इसी के साथ स्कोर 34-23 हो गया।
ईरान ने मोमेंटम को जाने नहीं दिया और डिफेंस में पवन और असलम को आउट करके लीड को कम करने का प्रयास किया। भारतीय टीम ने शानदार तरीके से अपनी बढ़त को बरकरा रखा, दूसरी तरफ ईरानी टीम ने वापसी की भरपूर कोशिश की। अंत में भारत की टीम में सिर्फ असलम रह गए थे और शादलू के पास उन्हें आउट करके भारत को लोना देने का शानदार मौका था। हालांकि उनके सेल्फ-आउट होने की वजह से भारतीय टीम को सुपर टैकल के दो अंक मिले और अंत में भारत ने इस मैच को जीत लिया।
Asian Kabaddi Championship 2023 फाइनल में देखने को मिली जबरदस्त गहमा-गहमी
भारतीय टीम की जीत में कप्तान पवन कुमार सेहरावत ने अहम भूमिका निभाई। उनके अलावा असलम इनामदार और अर्जुन देशवाल ने रेडिंग में उनका अच्छा साथ निभाया। साथ ही डिफेंस ने भी अपना शानदार तरीके से किया। इसके अलावा इस फाइनल मैच में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त गहमा-गहमी भी देखने को मिली। दोनों टीमों के बीच इमोशन काफी हाई थे और इसी वजह से कई बार रेफरी को बीच में आना पड़ा। मैच को कई बार रोका गया और यहां तक कि दोनों टीमों के कप्तानों को चेतावनी भी दी गई।