Asian Kabaddi Championship 2023 में भारतीय कबड्डी टीम ने जीत के साथ अपने अभियान की है। उन्होंने कोरिया की टीम को 76-13 के विशाल अंतर से करारी शिकस्त दी है और अपना खाता खोला। टीम की जीत में सभी रेडर्स और डिफेंडर्स ने अहम भूमिका निभाई। भारत का अगला मुकाबला 27 जून को ही चीनी ताइपे के खिलाफ होगा।
इस मैच के जरिए मैट पर एक बार फिर पवन कुमार सेहरावत की वापसी हुई और इस मैच में उन्होंने टीम की कप्तानी भी की। सुनील कुमार की गैरमौजूदगी में शुरुआती मैचों में हाई-फ्लाइर ही टीम की कमान संभालने वाले हैं। आपको बता दें कि पहले मैच में भारतीय कबड्डी टीम को सुनील की कमी नहीं खली।
Asian Kabaddi Championship में भारतीय रेडर्स और डिफेंडर्स का देखने को मिला दबदबा
पहले हाफ के बाद भारतीय टीम ने पूरी तरह से दबदबा बनाया और 40-4 की बढ़त हासिल की। शुरुआत से ही भारतीय रेडर्स और डिफेंडर्स का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। भारतीय कबड्डी टीम के डॉमिनेशन का इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारत ने पहले ही हाफ में साउथ कोरिया टीम को 4 बार ऑल-आउट किया। भारत ने चौथे (9-0), 10वें (19-2), 14वें (29-3) और आखिरी मिनट (39-4) में मेजबान टीम को ऑल-आउट किया।
साउथ कोरिया ने अपना खाता छठे मिनट में पवन सेहरावत को आउट करते हुए किया और इसके अलावा 8वें मिनट में उन्होंने रेडिंग में अपना पहला पॉइंट हासिल किया। भारत ने डिफेंस में 10 से ज्यादा पॉइंट्स लिए। रेडिंग में पवन कुमार सेहरावत और अर्जुन देशवाल ने सबसे ज्यादा पॉइंट्स हासिल किए। नवीन कुमार को पहले ही हाफ में सबस्टीट्यूट कर दिया गया और उनकी जगह असलम इनामदार को मौका दिया गया।
भारतीय टीम ने पहले हाफ की तरह दूसरे हाफ में भी दबदबा बनाया और साउथ कोरिया को कोई मौका नहीं दिया। मैच के आखिरी 20 मिनट में भारत ने कोरिया को तीन बार और मैच में कुल मिलाकर 7 बार ऑल-आउट किया। 28वें (54-8), 32वें (63-8) और 37वें (74-10) मिनट में भारत ने कोरिया को लोना दिया। इस हाफ में पवन कुमार सेहरावत, अर्जुन देशवाल और नितिन रावल की जगह प्लेइंग 7 में सचिन तंवर, विशाल भारद्वाज और मोहित गोयत को मौका दिया गया। तीनों ने ही खिलाड़ियों ने मिले मौके का फायदा उठाया और भारत को एकतरफा जीत दर्ज करने में मदद की।
भारतीय टीम के लिए रेडिंग में पहले हाफ में पवन कुमार सेहरावत और अर्जुन देशवाल, तो दूसरे हाफ में असलम इनामदार और सचिन तंवर का बोलबाला देखने को मिला। नवीन कुमार और मोहित गोयत ने भी अहम पॉइंट्स हासिल किए।