Asian Kabaddi Championship 2023 के फाइनल में भारत ने ईरान को 42-32 से हराया और ऐतिहासिक जीत दर्ज की। यह 8वां मौका था जब भारतीय टीम ने खिताबी जीत दर्ज की है और ट्रॉफी जीतने के बाद भारत के कप्तान पवन सेहरावत की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, "इसका मुझे काफी समय से इंतजार था और आज लगता है कि लिखने का समय आ गया है। इंजरी के बाद मेरा यह पहला टूर्नामेंट था और भारतीय टीम की कप्तानी करने का मौका मिलना। ज्यादा नहीं कहूंगा, क्योंकि वो तो यह पिक्चर खुद ही बोल देगी, लेकिन यह तो फ्यूचर के लिए बस एक स्टेटमेंट है। पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त।" View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि पवन सेहरावत को PKL 9 में तमिल थलाइवाज के लिए खेलते हुए पहले ही मैच में चोट लग गई थी और उन्हें पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। यहां तक कि हाई-फ्लाइर की सर्जरी भी हुई और इसके बाद Asian Kabaddi Championship उनका पहला प्रमुख टूर्नामेंट था। पवन ने शानदार तरीके से भारतीय टीम की कप्तानी की और अपनी रेडिंग के साथ भी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इसी वजह से भारतीय टीम ने ईरान को फाइनल में मात दी। Asian Kabaddi Championship 2023 में कैसा रहा भारतीय टीम का प्रदर्शनभारतीय टीम ने अपने पहले मैच में साउथ कोरिया को 76-13 से हराया था। इसके बाद टीम ने लीग स्टेज में चीनी ताइपे को 53-19, जापान को 62-17, ईरान को 33-28, हॉन्ग कॉन्ग को 64-20 से हराया था। लीग स्टेज में सिर्फ ईरान ने भारत को टक्कर दी और इसी वजह से फाइनल में रोमांचक मैच की उम्मीद की जा रही थी। ईरान को फाइनल में भारत ने 42-32 से हराया। ज्यादातर समय जरूर भारतीय टीम ने डॉमिनेट किया, लेकिन ईरानी टीम ने वापसी का अच्छा प्रयास किया। हालांकि अंत में उनके हाथ नाकामी लगी और वो ट्रॉफी जीतने से चूक गए। Asian Games 2023 से पहले Asian Kabaddi Championship को ड्रेस रिहर्सल के तौर पर देखा जा रहा था। भारतीय टीम ने निश्चित तौर पर इस टूर्नामेंट में अच्छा किया, लेकिन टीम की असली परीक्षा Asian Games में ही होगी, जहां ईरान के कई मुख्य खिलाड़ियों की वापसी होगी। 2018 में हुए एशियन गेम्स में भारतीय टीम ईरान के खिलाफ हारने के कारण ही गोल्ड जीतने से चूक गई थी। देखना होगा कि इस बार एशियन गेम्स में भारत गोल्ड जीत पाती है या नहीं।