कप्तान अजय ठाकुर ने भारत में एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप की कवरेज न होने पर जताया अफ़सोस

Rahul

भारतीय कबड्डी टीम ने ईरान में आयोजित हुए एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप के ख़िताब को अपने नाम किया। भारतीय महिला टीम ने दक्षिण कोरिया, तो पुरुष टीम ने पाकिस्तान को फाइनल मुकाबले में पटखनी दी लेकिन इन सभी मैचों की कवरेज से भारतीय दर्शक दूर रहे, क्योंकि भारत में किसी भी ब्रॉडकास्ट कंपनी ने इस टूर्नामेंट को टीवी पर नहीं दिखाया। इस बात को लेकर भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान अजय ठाकुर ने अफ़सोस जताया। पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में मिली जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान अजय ठाकुर ने इन्स्टाग्राम पर लाइव वीडियो साझा करते हुए कहा कि हमें पता चला है कि भारत में इस टूर्नामेंट का कोई भी लाइव टेलीकास्ट नहीं हो रहा है और कबड्डी के सभी दर्शक मैचों को नहीं देख पा रहे है। यह बहुत दुखद बात है कि एशियाई चैंपियनशिप की भारत में कवरेज नहीं हुई और हमें इस बात से काफी निराशा है लेकिन हम कोशिश करेंगे कि ज्यादा से ज्यादा वीडियो और फोटो आप तक सोशल मीडिया के जरिए साझा करते रहे। अजय ठाकुर ने पहली बार भारतीय टीम का कप्तान होने को लेकर कहा कि मेरे ऊपर टीम की कप्तानी का दबाव था लेकिन पूर्व कप्तान अनूप कुमार और राकेश कुमार के साथ खेलने का अनुभव मेरे लिए अच्छा रहा और साथ ही टूर्नामेंट में टीम के सभी साथी ख़िलाड़ी खासतौर पर टीम के बेहतरीन रेडर मनिंदर सिंह और परदीप नरवाल का प्रदर्शन देखने योग्य रहा। गौरतलब है कि भारत में किसी भी चैनल द्वारा एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप का टेलीकास्ट टीवी पर नहीं हुआ। जबकि ईरान कबड्डी फेडरेशन ने अपने आधिकारिक इन्स्टाग्राम अकाउंट से लाइव वीडियो के जरिए भारत के लगभग सभी मैचों की कवरेज भारतीय दर्शकों तक पहुंचाई थी। भारतीय टीम ने एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप में खेले गए सभी 6 मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए ख़िताब को अपने नाम किया। उन्होंने ग्रुप स्टेज के मुकाबलों में इराक, अफगानिस्तान, जापान और पाकिस्तान को हराया। उसके बाद सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया और फाइनल में दोबारा से पाकिस्तान को 36-22 से पटखनी देकर एशियाई चैंपियनशिप का ख़िताब अपने नाम किया।