ईरान में होने वाले एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप का पूरा कार्यक्रम

Rahul

एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप की शुरुआत 24 नवंबर से होने जा रही है। चैंपियनशिप का आयोजन ईरान के गोरगन शहर में होगा। भारतीय टीम ( पुरुष और महिला ) इस टूर्नामेंट की सबसे फेवरेट टीम मानी जा रही है। भारतीय टीम के अलावा इस चैंपियनशिप पर मेजबान ईरान के साथ दक्षिण कोरिया और पाकिस्तान टीम की नजरें बनी हुई है। इस प्रतियोगिता में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। भारत, ईरान, जापान, दक्षिण कोरिया, पाकिस्तान, थाईलैंड, इराक, श्रीलंका और तुर्कमेनिस्तान समेत 9 टीमें महिला और पुरुष चैंपियनशिप में हिस्सा ले रही है, तो पुरुष प्रतियोगिता में 10वीं टीम के रूप में अफगानिस्तान और महिला प्रतियोगिता में चाइनिज तायपेई शामिल है। भारतीय टीम ( पुरुष ) अपने ग्रुप में इराक, अफगानिस्तान, जापान और पाकिस्तान के साथ मुकाबले खेलेगी, तो महिला टीम ग्रुप स्टेज में चाइनिज तायपेई, थाईलैंड, तुर्कमेनिस्तान और दक्षिण कोरिया से मुकाबला करती हुई नजर आएगी। पुरुष कबड्डी टीम के कोच के रूप में रामबीर सिंह खोकर और कप्तान अजय ठाकुर होंगे, तो महिला टीम के कोच सुश्री बनानी साहा और कप्तान अभिलाषा म्हात्रे होंगी। भारतीय पुरुष कबड्डी टीम के मुकाबले इस प्रकार हैं : 24 नवंबर 2017 ( भारतीय समयानुसार ) 10:00 – भारत बनाम इराक 25 नवंबर 2017 10:00 – भारत बनाम अफगानिस्तान 4:00 – भारत बनाम जापान 7:00 - भारत बनाम पाकिस्तान महिला कबड्डी टीम के मुकाबले इस प्रकार है : 24 नवंबर 2017 ( भारतीय समयानुसार ) 4:00 – भारत बनाम चाइनिज तायपेई 8:30 – भारत बनाम थाईलैंड 25 नवंबर 2017 1:00 – भारत बनाम तुर्कमेनिस्तान 8:30 – भारत बनाम कोरिया ईरान में होने वाली एशियाई चैंपियनशिप का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है:

Edited by Staff Editor