Aslan Inamdar Ruled Out From Gujarat Giants Match : पुनेरी पलटन के कप्तान असलम ईनामदार गुजरात जायंट्स के खिलाफ आज होने वाले मैच से बाहर हो गए हैं। उन्हें सब्सीट्यूट खिलाड़ियों में भी नहीं रखा गया है। इसका मतलब कि असलम ईनामदार आज के मैच में बिल्कुल भी खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे। वो मैट पर नजर नहीं आएंगे। दूसरी तरफ गुजरात जायंट्स ने भी अपनी टीम में तीन बड़े बदलाव किए हैं। उन्होंने लगातार हार के बाद यह कदम उठाया है।
पुनेरी पलटन की टीम इस सीजन काफी शानदार खेल दिखा रही है। टीम ने अभी तक इस सीजन कुल मिलाकर 6 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 4 मैचों में जीत मिली है और एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि टीम का एक मैच टाई रहा है। अंक तालिका में पुनेरी पलटन की टीम पहले पायदान पर है। टीम चाहेगी कि इस मुकाबले को भी जीतकर टॉप पर अपनी स्थिति को मजबूत किया जाए।
असलम ईनामदार ने अभी तक 29 रेड पॉइंट्स लिए हैं
वहीं असलम ईनामदार के परफॉर्मेंस की बात करें तो उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। उन्होंने अभी तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें 29 पॉइंट्स लिए हैं। असलम ईनामदार की खास बात यह है कि वो खुद की बजाय टीम के बाकी रेडर्स को ज्यादा मौका देते हैं। वो रेड पर उतना ज्यादा नहीं जाते हैं और इसी वजह से उनके पॉइंट्स इस सीजन कम हैं। मोहित गोयत, आकाश शिंदे और पकंज मोहिते लगातार पॉइंट्स ला रहे हैं और इसी वजह से असलम ईनामदार की उतनी ज्यादा जरूरत नहीं पड़ती है। असलम ईनामदार को इंजरी की वजह से इस मैच से बाहर किया गया है।
गुजरात जायंट्स टीम की बात करें तो उनका प्रदर्शन इस सीजन उतना अच्छा नहीं रहा है। टीम अंक तालिका में इस वक्त 11वें पायदान पर है। गुजरात जायंट्स को मात्र एक ही मैच में जीत मिली है और बाकी तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। अब देखने वाली बात होगी कि टीम पुनेरी पलटन के खिलाफ मैच में जीत हासिल करके वापसी कर पाती है या नहीं। इसके लिए उन्हें अपना बेस्ट खेल दिखाना होगा।