प्रो कबड्डी लीग में इंटर जोन चैलेंज वीक के अंतर्गत बंगाल वॉरियर्स और दबंग दिल्ली के बीच हुआ मुकाबला 31-31 से टाई रहा। मैच के अंतिम क्षणों में सब कुछ बदल गया और रोमांचक स्थिति में किसी भी टीम को जीत का स्वाद चखने को नहीं मिला। कोलकाता ने नेताजी सुभाष चन्द्र इनडोर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले बंगाल वॉरियर्स की तरफ से मनिंदर सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 अंक प्राप्त किये। दिल्ली की तरफ से रोहित बालियान ने 7 और मेराज शेख ने 5 अंक प्राप्त किये।
पहले हाफ तक दोनों ही टीमों का खेल बराबरी का था और शुरुआती 20 मिनट का खेल समाप्त होने तक स्कोर भी बिलकुल बराबर 12-12 पर था। इसके बाद दूसरे हाफ में दिल्ली ने कुछ बढ़त बनाई लेकिन अंतिम समय में बंगाल ने वापसी करते हुए स्कोर 31-31 से बराबर कर दिया।
#BENvDEL ends in a thrilling tie, with neither side giving the other an inch! The match ends 31-31, and that’s all we have tonight!
— ProKabaddi (@ProKabaddi) September 7, 2017
.@BengalWarriors fans have shown incredible support for their team to win the Matchday Panga! Can @DabangDelhiKC turn it around in #BENvDEL? pic.twitter.com/tAtNOcOulE
— ProKabaddi (@ProKabaddi) September 7, 2017