Bengal Warriorz vs Telugu Titans Starting 7 Update : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का 67वां मैच बंगाल वारियर्स और तेलुगु टाइटंस के बीच है। इस दौरान बंगाल वारियर्स की टीम में बड़ा बदलाव हुआ है। इसके अलावा तेलुगु टाइटंस के लिए कप्तान पवन सेहरावत एक बार फिर नहीं खेल रहे हैं।बंगाल वारियर्स ने नितेश कुमार को किया ड्रॉपबंगाल वारियर्स ने इस मैच के लिए दो बड़े खिलाड़ियों नितेश कुमार और मनिंदर सिंह को नहीं खिलाया है। इन दोनों ही प्लेयर्स का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था और इसी वजह से इन्हें ड्रॉप कर दिया गया है। मनिंदर सिंह पिछले मैच में भी नहीं खेले थे और इस मैच में भी उन्हें स्टार्टिंग सेवन में जगह नहीं मिली है। वहीं नितेश कुमार की अगर बात करें तो वो लगातार इस सीजन फ्लॉप रहे हैं और इसी वजह से अब उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।बंगाल वारियर्स की स्टार्टिंग सेवन इस प्रकार हैफजल अत्राचली (कप्तान), एस विश्वास, वैभव गरजे, प्रणय राने, नितिन कुमार, मंजीत और हेम राज।पवन सेहरावत अभी तक नहीं हुए पूरी तरह से फिटवहीं तेलुगु टाइटंस के लिए कप्तान पवन सेहरावत एक बार फिर खेलते हुए नहीं नजर आएंगे। पवन सेहरावत इंजरी का शिकार हो गए थे और ऐसा लगता है कि वो अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं। इसी वजह से एक बार फिर विजय मलिक ही टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। पवन सेहरावत को लेकर तेलुगु टाइटंस की टीम कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है, क्योंकि उनके बिना भी टीम मुकाबले जीत रही है। इसी वजह से उनको लगातार अभी स्टार्टिंग सेवन से बाहर रखा जा रहा है। अगर ये मुकाबला तेलुगु टाइटंस जीतती है तो नंबर एक पर पहुंच जाएंगे।तेलुगु टाइटंस की स्टार्टिंग सेवन इस प्रकार हैविजय मलिक, अंकित, सागर, मंजीत, अजीत पवार, शंकर गदई और आशीष नरवाल।आपको बता दें कि तेलुगु टाइटंस की टीम पिछले दो तीन सीजन से काफी खराब खेल दिखा रही थी लेकिन इस सीजन उन्होंने काफी कमाल का खेल दिखाया है। इस बार टीम टाइटल जीतने की भी दावेदार लग रही है।