Bengaluru Bulls Most Expensive Buy PKL 11 Auction: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 11 के ऑक्शन में बेंगलुरु बुल्स ने कई बड़े खिलाड़ियों को खरीदते हुए अपने स्क्वाड को मजबूत करने का प्रयास किया है। बुल्स ने स्टार रेडर परदीप नरवाल को खरीदा है और उनके अलावा अजिंक्य पवार, जय भगवान और नितिन रावल जैसे प्लेयर्स के ऊपर भी भरोसा जताया है। खैर, नज़र डालते हैं बेंगलुरु बुल्स द्वारा ऑक्शन में खरीदे गए तीन सबसे महंगे खिलाड़ियों पर:
बेंगलुरु बुल्स ने Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के ऑक्शन में कौन से तीन सबसे महंगे खिलाड़ी खरीदे?
-) जय भगवान (63 लाख रुपये)
PKL 10 में यू मुंबा का हिस्सा रहे जय भगवान को इस बार बेंगलुरु बुल्स ने 63 लाख रुपये की कीमत पर खरीदा है। बीते सीजन जय भगवान ने 57 प्रतिशत रेड स्ट्राइक रेट के साथ 13 मैचों में 50 प्वाइंट हासिल किए थे। जय के ऊपर बुल्स के रेडिंग विभाग की जिम्मेदारी हो सकती है और वो टीम की स्टार्टिंग 7 का हिस्सा बनते हुए भी दिख सकते हैं।
#2) परदीप नरवाल (70 लाख)
डुबकी किंग के नाम से मशहूर स्टार रेडर परदीप नरवाल अब बेंगलुरु बुल्स का हिस्सा होंगे, जिन्हें 70 लाख रुपये में खरीदा गया है। बता दें कि, परदीप नरवाल ने अपने Pro Kabaddi League करियर की शुरुआत दूसरे सीजन में बेंगलुरु बुल्स के लिए की थी और ऐसे में अब वह एक तरह से घर वापसी कर रहे हैं। परदीप से ना सिर्फ बुल्स को भी बल्कि उनके फैंस को भी बहुत उम्मीद होने वाली है। देखना होगा कि वो उम्मीदों पर खरा उतर पाते हैं या नहीं।
#1) अजिंक्य पवार बने बेंगलुरु बुल्स के सबसे महंगे खिलाड़ी (1.107 करोड़)
बेंगलुरु बुल्स ने अजिंक्य पवार को सबसे अधिक 1.107 करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदा है। उनकी काबिलियत और Pro Kabaddi League अनुभव को देखते हुए नीलामी में कई टीमों ने अजिंक्य पर बोली लगाई, लेकिन अंत में बेंगलुरु बुल्स उन्हें खरीदने में सफल हुई। अजिंक्य पिछले सीजन तमिल थलाइवाज के लिए खेले थे, जहां उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। इस सीजन उनकी और परदीप की जोड़ी पर सभी की नज़र होगी।