Bengaluru Bulls Poor Performance Continues: यूपी योद्धाज ने Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के 10वें मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स को 57-36 के विशाल अंतर से हराया। यह योद्धाज की लगातार दूसरी जीत है और बुल्स को लगातार तीसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है। परदीप नरवाल ने जबरदस्त सुपर 10 लगाया, लेकिन उनका प्रदर्शन बेकार गया। View this post on Instagram Instagram PostPro Kabaddi League सीजन 11 के 10वें मैच में यूपी योद्धाज ने किया बेंगलुरु बुल्स को चारों खाने चित्तयूपी योद्धाज ने पहले हाफ में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ 33-15 की बढ़त हासिल की। शुरुआत में परदीप नरवाल लगातार पॉइंट्स हासिल करने में कामयाब हुए, लेकिन जब वो पहली बार आउट हुए, तो सीधे टीम के ऑलआउट होने के बाद ही रिवाइव हुए। दूसरी तरफ योद्धाज के लिए भरत हूडा ने Pro Kabaddi League के इस सीजन का अपना पहला सुपर 10 लगाया और उन्हें कप्तान सुरेंदर गिल का भी अच्छा साथ मिला, जिन्होंने 10 पॉइंट्स हासिल किए। बुल्स का डिफेंस बुरी तरह फ्लॉप रहा और उनके खिलाफ योद्धाज को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई।बेंगलुरु बुल्स ने दूसरे हाफ में वापसी की और इस बीच उनके रेडर्स ने लगातार पॉइंट्स हासिल किए। परदीप नरवाल ने भी जबरदस्त सुपर रेड लगाते हुए योद्धाज के तीन डिफेंडर्स को आउट किया। हालांकि, बुल्स के डिफेंस का शर्मनाक प्रदर्शन दूसरे हाफ में भी कायम रहा और उन्होंने यूपी योद्धाज के रेडर्स को तोहफे में पॉइंट्स दिए। अपने रेडर्स के दम पर यूपी की टीम तीसरी बार बुल्स को लोना देने के करीब आ गई। परदीप नरवाल ने इस सीजन का अपना पहला सुपर 10 लगाया, लेकिन उनकी टीम वापसी के आसपास भी दिखाई नहीं थी।परदीप नरवाल (16 रेड पॉइंट्स) ने इस सीजन का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जरूर किया, लेकिन इससे मैच के नतीजे पर कोई फर्क नहीं पड़ा। अंत में यूपी योद्धाज ने जबरदस्त तरीके से इस मुकाबले को जीत लिया और 5 महत्वपूर्ण अंक हासिल किए। बेंगलुरु बुल्स के डिफेंस ने उनकी लुटिया डुबोई और उन्हें एक अंक भी नहीं मिला। Pro Kabaddi League के इस मुकाबले में योद्धाज के लिए कप्तान गिल (15) और भरत (14) ने सुपर 10 लगाया और सुमित ने हाई 5 लगाया (9 टैकल पॉइंट्स)। View this post on Instagram Instagram Post