प्रो कबड्डी लीग में रांची में हुआ मैच बराबरी पर समाप्त हो गया। बेंगलुरु बुल्स और तेलुगु टाइटंस के बीच मुकाबला 26-26 पर जाकर ड्रॉ समाप्त हो गया। दर्शकों का इस मैच से बेहद शानदार मनोरंजन हुआ। बुल्स की तरफ से रोहित कुमार ने आठ अंक लिये। राहुल चौधरी ने टाइटंस की तरफ से सबसे अधिक 8 और उनके बाद विशाल भरद्वाज ने 7 पॉइंट जुटाए।
पहले हाफ तक दोनों ही टीमें मशक्कत करती नजर आ रही थी लेकिन 15-12 के स्कोर के साथ बुल्स की टीम आगे थी। दूसरे हाफ में तेलुगु टाइटंस ने वापसी करते हुए मैच टाई कराने में सफलता अर्जित की।
Full time! An impressive performance by both teams sees #BLRvHYD end in a thrilling 26-26 tie! #LePanga
— ProKabaddi (@ProKabaddi) September 16, 2017
Even-steven! Nothing could separate @BengaluruBulls and @Telugu_Titans fans in Matchday Panga! Well played... Onto #BLRvHYD now! #LePanga pic.twitter.com/oQWYjnpf5i
— ProKabaddi (@ProKabaddi) September 16, 2017