Bengal Warriorz Defeated Pardeep Narwal Bengaluru Bulls PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में परदीप नरवाल की बेंगलुरु बुल्स को एक और शिकस्त का सामना करना पड़ा है। बंगाल वारियर्स ने उन्हें 44-29 से हरा दिया। इस मैच में परदीप नरवाल ने अच्छा प्रदर्शन किया और 14 पॉइंट लिए लेकिन उन्हें बाकी खिलाड़ियों का साथ नहीं मिला। वहीं बंगाल वारियर्स के लिए एस विश्वास ने 14 और प्रणय राने ने 9 पॉइंट लिए। जबकि डिफेंस ने भी इस सीजन का अपना बेस्ट प्रदर्शन दिया। कप्तान फजल अत्राचली और नितेश कुमार दोनों ने 7-7 पॉइंट लिए।
बंगाल वारियर्स के लिए इस मैच में मनिंदर सिंह नहीं खेल रहे थे लेकिन परदीप नरवाल ने जरूर शुरुआत में ही अपनी डुबकी के जरिए सुपर रेड लगाकर फैंस को सेलिब्रेट करने का मौका दे दिया। शुरुआत में तो परदीप नरवाल चल रहे थे और इसी वजह से बेंगलुरु बुल्स की टीम बंगाल को चुनौती दे रही थी। हालांकि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता गया वैसे - वैसे बंगाल की टीम हावी होती गई। बेंगलुरु बुल्स के लिए इस मैच में चिंता की बात यह थी कि उनके सबसे सफल डिफेंडर नितिन रावल इस मैच में बिल्कुल नहीं चल पा रहे थे। बुल्स को उनसे ही सबसे ज्यादा उम्मीद रहती है लेकिन पहले हाफ में वो केवल एक ही पॉइंट ले पाए और इसी वजह से पहला हाफ 22-12 से बंगाल वारियर्स के पक्ष में रहा।
बेंगलुरु बुल्स की कहानी एक बार फिर वही रही जैसा अभी तक होता आया है। पहले 10-15 मिनट में तो वो काफी अच्छा खेल दिखाते हैं लेकिन इसके बाद धीरे-धीरे टीम पूरी तरह से रास्ता भटक जाती है। इस मैच में भी वैसा ही हुआ। कप्तान परदीप नरवाल ने पॉइंट तो लिए लेकिन उन्हें इस मैच में अपने डिफेंडर्स का साथ नहीं मिल पा रहा था।
फजल अत्राचली और नितेश कुमार ने परदीप नरवाल के शानदार परफॉर्मेंस पर फेरा पानी
वहीं दूसरी तरफ बंगाल वारियर्स के लिए मनिंदर सिंह भले ही इस मैच में नहीं खेल रहे थे लेकिन प्रणय राने और एस विश्वास ने उनकी कमी बिल्कुल भी नहीं खलने दी। इन दोनों युवा रेडर्स ने शानदार खेल दिखाया और सबसे बड़ी बात डिफेंस में नितेश कुमार इस मैच में चल रहे थे और उन्हें अपने कप्तान फजल अत्राचली से भी जमकर सपोर्ट मिल रहा था। इसी वजह से बंगाल वारियर्स ने काफी आसानी के साथ मुकाबला अपने नाम कर लिया और अपने आपको प्लेऑफ की रेस में भी बनाए रखा है।