स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी सीज़न-4 के दूसरे दिन पहले मैच में बेंगलुरू बुल्स ने बंगाल वॉरियर्स को 24-23 से शिकस्त दी और जीत के साथ टूर्नामेंट का आग़ाज़ किया। मैच की शुरुआत बेहद शानदार रही थी, और दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को अंक हासिल करने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही थी। इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पहले हाफ़ तक दोनों ही टीमों की तरफ़ से सिर्फ एक ही रेड प्वाइंट हुआ था। पटना पाइरेट्स को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले रोहित कुमार ने पहले हाफ़ में शुरुआत कुछ अच्छी नहीं की थी। पहले हाफ़ के बाद बंगाल ने बेंगलुरू पर 11-10 की बढ़त बना रखी थी। लेकिन दूसरे हाफ़ में बेंगलुरू बुल्स के रोहित कुमार ने शानदार खेल दिखाया और रेड करते हुए बेंगलुरू को मैच में बनाए रखा था। हालांकि बंगाल वॉरियर्स ने बेंगलुरू बुल्स पकड़ बना रखी थी और जब खेल में 5 मिनट बचा हुअा था. तब तक वॉरियर्स के पास 6 अंको की बढ़त थी और लग रहा था कि बेंगलुरू पर बंगाल को जीत मिल जाएगी। लेकिन अंतिम कुछ मिनटों में रोहित कुमार का कमाल का प्रदर्शन और बंगाल के खिलाड़ियों से हुई चूक ने वॉरियर्स के हाथों से मैच छीन लिया। रोहित कुमार ने इस मैच में कुल 7 अंक हासिल किए और उन्हें बेस्ट रेडर का अवार्ड मिला। जबकि सुरेंद्र नारा मैन ऑफ़ द मैच से नवाज़े गए।