प्रो कबड्डी लीग 2017 में आज हुए एकमात्र मैच में बेंगलुरु बुल्स ने बाजी मारते हुए मेजबान तमिल थलाइवाज को 45-35 से हरा दिया। घरेलू दर्शकों के सामने उम्मीदें तमिल थलाइवाज से ही की जा रही थी लेकिन फैन्स को निराश ही होना पड़ा। चेन्नई के जवाहर लाल नेहरु इनडोर स्टेडियम में हुए इस मैच में बेंगलुरु की तरफ से रोहित कुमार ने सबसे अधिक 17 अंक प्राप्त किये। थलाइवाज की तरफ से अजय ठाकुर के 15 अंक नाकाफी रहे। Full time! It was a spirited performance from @tamilthalaivas but they couldn't beat @BengaluruBulls who take #TNvBLR 45-35! — ProKabaddi (@ProKabaddi) October 5, 2017 .@tamilthalaivas have floored their opponents in the Matchday Panga! Can @BengaluruBulls change the script on the mat? pic.twitter.com/tTNV7I4p5v — ProKabaddi (@ProKabaddi) October 5, 2017