Bengaluru Bulls Biggest Defeat PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में बेंगलुरु बुल्स को एक और बार शर्मनाक शिकस्त का सामना करना पड़ा है। उन्हें इस बार पुनेरी पलटन ने 38 पॉइंट के बड़े मार्जिन से हरा दिया है। पुनेरी पलटन ने बेंगलुरु बुल्स को 56-18 से हराया। टीम के लिए आकाश शिंदे और मोहित गोयत ने 8-8 पॉइंट लिए। जबकि गौरव खत्री ने 6 और अमान ने 5 टैकल पॉइंट लिए।
पुनेरी पलटन की टीम ने पहले 10 मिनट के अंदर ही बेंगलुरु बुल्स को ऑल आउट दे दिया और इसी वजह से उनकी बढ़त बड़ी हो गई। पहला हाफ पूरी तरह से पुनेरी पलटन के नाम रहा। उनका रेडिंग और डिफेंस दोनों ही इस मैच में जबरदस्त खेल दिखा रहा था। बेंगलुरु बुल्स की टीम बिल्कुल भी मुकाबला नहीं कर पा रही थी। इसी वजह से पहले हाफ के अंदर ही पुनेरी पलटन ने बेंगलुरु बुल्स को दो बार ऑल आउट दे दिया। बुल्स का डिफेंस कई बार अच्छा खेल दिखाता था लेकिन पहले हाफ में इस बार बुरी तरह फ्लॉप रहा। टीम के तीन खिलाड़ी तो पहले हाफ में अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इसी वजह से पहले हाफ 26-7 से पुनेरी पलटन के पक्ष में रहा।
बेंगलुरु बुल्स को सीजन की सबसे बड़ी हार मिली
दूसरे हाफ की शुरुआत में एक बार फिर बेंगलुरु बुल्स की टीम ऑल आउट हो गई। इसी वजह से वो मुकाबले में काफी पीछे हो गए और उनके लिए वापसी करना काफी ज्यादा मुश्किल हो गया। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता जा रहा था, वैसे-वैसे ही बेंगलुरु बुल्स की टीम काफी ज्यादा पीछे होती जा रही थी। टीम के ना तो रेडर्स चल रहे थे और ना ही डिफेंडर्स चल पा रहे थे। इसी वजह से बेंगलुरु बुल्स को इस सीजन की अपने सबसे बड़ी हार या शायद पीकेएल इतिहास की सबसे बड़ी हार झेलनी पड़ी।
पुनेरी पलटन के लिए इस मैच में कप्तान आकाश शिंदे, मोहित गोयत, गौरव खत्री और अमान ने काफी जबरदस्त खेल दिखाया। इस जीत के साथ ही पुनेरी पलटन अब प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। सबसे अच्छी बात यह है कि उन्होंने अपना स्कोर डिफरेंस काफी अच्छा कर लिया है जो आगे चलकर काफी काम आ सकता है।