Pardeep Narwal Performance Hyderabad Leg: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi 2024) में बेंगलुरु बुल्स vs बंगाल वॉरियर्स मैच के साथ हैदराबाद लेग का समापन हो गया है। बेंगलुरु बुल्स के लिए PKL 11 का पहला लेग बिल्कुल भी यादगार नहीं रहा और वो 8 में से सिर्फ दो मैच जीतने में कामयाब हुए। 6 हार के साथ वो अंक तालिका में 11वें स्थान पर हैं।
बुल्स के खराब प्रदर्शन का कारण कप्तान परदीप नरवाल की फॉर्म और फिटनेस भी है। Pro Kabaddi 2024 में अभी तक डुबकी किंग का जलवा देखने को नहीं मिला है और उन्हें काफी हद तक संघर्ष करते हुए देखा गया है। इस बीच अभी वो पूरी तरह से फिट नहीं है, जिसकी वजह से एक मैच वो मिस कर चुके हैं और जिन मैचों में वो स्टार्टिंग 7 का हिस्सा होते हैं उसमें भी उन्हें जल्द ही सब्स्टीट्यूट होना पड़ रहा है।
परदीप नरवाल को Pro Kabaddi 2024 ऑक्शन में जब बेंगलुरु बुल्स ने खरीदा था, तो उनसे काफी उम्मीद थी। हालांकि, अभी तक उन्होंने निराश ही किया है। डुबकी किंग ने 11वें सीजन के हैदराबाद लेग में 7 मैच खेले, जिसमें उन्होंने सिर्फ 37 पॉइंट्स स्कोर किए। इसमें सिर्फ एक सुपर 10 शामिल है और यहां तक कि दो मैचों में वो अपना खाता खोलने में भी कामयाब नहीं हुए।
उन्होंने 67 रेड की है, जिसमें वो प्रति मैच 5.28 रेड पॉइंट्स हासिल कर रहे हैं। इन 37 में से 16 पॉइंट्स उन्होंने यूपी योद्धाज के खिलाफ एक मैच में ही हासिल किए थे। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको परदीप नरवाल द्वारा हैदराबाद लेग में सभी टीमों के खिलाफ किए गए प्रदर्शन के बारे में बताने वाले हैं।
Pro Kabaddi 2024 के हैदराबाद लेग में परदीप नरवाल ने कैसा प्रदर्शन किया?
#) तेलुगु टाइटंस (पहला मैच) - 14 रेड में तीन रेड पॉइंट्स
#) गुजरात जायंट्स (छठा मैच) - 14 रेड में 9 रेड पॉइंट्स
#) यूपी योद्धाज (10वां मैच) - 19 रेड में 16 रेड पॉइंट्स
#) पुनेरी पलटन (16वां मैच) - 3 रेड में 0 रेड पॉइंट
#) दबंग दिल्ली केसी (24वां मैच) - 10 रेड में 7 रेड पॉइंट्स
#) तेलुगु टाइटंस (30वां मैच) - 2 रेड में 0 रेड पॉइंट्स
#) बंगाल वॉरियर्स (44वां मैच) - 5 रेड में 2 रेड पॉइंट्स