Bengaluru Bulls vs Bengal Warriorz Playing 7 Update : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में बंगाल वारियर्स और बेंगलुरू बुल्स के बीच 44वां मैच है। इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों की प्लेइंग सेवन का ऐलान हो गया है। बेंगलुरू बुल्स ने चौंकाने वाला फैसला इस मैच के लिए किया है। उन्होंने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले अपने एक बड़े खिलाड़ी को बाहर कर दिया है। बंगाल की टीम में भी बड़ा बदलाव हुआ है।
बेंगलुरू बुल्स की स्टार्टिंग सेवन में हुआ बड़ा बदलाव
बेंगलुरू बुल्स ने इस मुकाबले के लिए सुरिंदर देहाल को ड्रॉप कर दिया है। उन्होंने पिछले मैच में हाई फाइव लगाया था लेकिन इसके बावजूद उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला है। इसका कारण मैच फिटनेस भी हो सकता है। हालांकि परदीप नरवाल की जरूर प्लेइंग सेवन में वापसी हुई है और इससे उनके फैंस जरूर खुश हुए होंगे। आइए जानते हैं बुल्स की टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हैं।
परदीप नरवाल, अक्षित, अजिंक्य पंवार, अरुलनंथाबाबू, नितिन रावल, सौरभ नांदल और पोनाप्रतिभन सुब्रमण्यम।
बंगाल वारियर्स की टीम में हुआ एक बड़ा बदलाव
बंगाल वारियर्स ने अपनी टीम में एक बड़ा बदलाव किए है। सुशील को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था। इसी वजह से उन्हें बाहर करके प्रणय राने को रेडर के तौर पर प्लेइंग सेवन में लाया गया है। बाकी टीम वही है। आइए जानते हैं कि बंगाल वारियर्स की स्टार्टिंग सेवन में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिला है।
मनिंदर सिंह, नितिन कुमार, प्रणय राने, फजल अत्राचली, नितेश कुमार, प्रवीण ठाकुर और मयूर कदम।
बंगाल वारियर्स और बेंगलुरू बुल्स के बीच अभी तक जितने भी मैच हुए हैं उसमें बंगाल वारियर्स का पलड़ा पूरी तरह से भारी रहा है। दोनों ही टीमों ने आपस में कुल मिलाकर 22 मैच खेले हैं, जिसमें से बंगाल वारियर्स ने 13 मैचों में जीत हासिल की है और बुल्स को सिर्फ 9 ही मैचों में जीत मिली है। आज तक दोनों टीमों के बीच एक भी मुकाबला टाई नहीं हुआ है। बेंगलुरू बुल्स और बंगाल वारियर्स के बीच यह मुकाबला दो दिग्गज रेडर्स के बीच का जंग भी हो सकता है।