Bengaluru Bulls vs Gujarat Giants Match Tied PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में बेंगलुरु बुल्स और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबला 34-34 से टाई रहा। दोनों ही टीमों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी। बेंगलुरु बुल्स के लिए डिफेंस में नितिन रावल ने कहर ढा दिया और 7 पॉइंट लिए। जबकि कप्तान परदीप नरवाल को भी 6 पॉइंट मिला। गुजरात जायंट्स के लिए सोमबीर और रोहित ने डिफेंस में 4-4 पॉइंट लिए। वहीं नीरज कुमार ने भी गुजरात के लिए हाई फाइव लगाया।
पहले हाफ में बेंगलुरु बुल्स की टीम दो पॉइंट से आगे रही। दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। बेंगलुरु बुल्स के लिए पहले हाफ में कप्तान परदीप नरवाल ने 4 पॉइंट लिए और जय भगवान ने भी 3 पॉइंट लिए। हालांकि अजिंक्य पंवार को एक भी पॉइंट नहीं मिला। जबकि गुजरात जायंट्स के लिए गुमान सिंह और प्रतीक दहिया ने रेडिंग में पॉइंट लिए। गुजरात ने इस मैच में लेफ्ट कॉर्नर की पोजिशन पर रोहित को खिलाया था और उनका यह फैसला सही साबित हुआ। रोहित ने पहले ही हाफ में 3 पॉइंट लिए। हालांकि इसके बावजूद 20 मिनट का खेल समाप्त होने तक बेंगलुरु बुल्स 15-13 से आगे रही।
नितिन रावल ने ढाया कहर, आखिरी रेड में मैच हुआ टाई
दूसरा हाफ शुरु होते ही गुजरात जायंट्स ने बेंगलुरु बुल्स को ऑल आउट दे दिया और इसी वजह से वो लीड में आ गए। इसके बाद गुजरात जायंट्स की टीम लगातार लीड में बनी हुई थी। बेंगलुरु बुल्स के रेडर्स तो इस मैच में अच्छा कर रहे थे लेकिन डिफेंडर्स उतना ज्यादा बेहतर नहीं कर पा रहे थे। हर बार बुल्स के सिर्फ डिफेंडर्स चल रहे थे लेकिन इस मैच में रेडर्स कमाल दिखा रहे थे और डिफेंडर्स फ्लॉप हो रहे थे। हालांकि रेडर्स के चलने का फायदा यह हुआ कि बुल्स मैच में लगातार बने हुए थे। आधे घंटे के खेल के बाद बेंगलुरु बुल्स सिर्फ तीन ही पॉइंट से पीछे थी। नितिन रावल ने जरूर बेंगलुरु बुल्स के लिए डिफेंस में बेहतर खेल दिखाया और हाई फाइव लगाया।
मैच में जब चार मिनट का समय बचा था तब गुजरात की टीम ऑल आउट होने के करीब थी लेकिन उन्होंने सुपर टैकल खुद को ऑल आउट होने से बचाया लेकिन इसके बाद बुल्स ने उन्हें आखिर में ऑल आउट कर ही दिया। इसी वजह से दोनों टीमों में सिर्फ एक ही पॉइंट का अंतर रह गया और आखिर में मैच जाकर टाई हो गया।