प्रो कबड्डी लीग के सीजन 5 का 10वां लेग चेन्नई में आयोजित हुआ। चेन्नई लेग में घरेलू टीम तमिल थलाइवाज का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। टीम ने अपने घरेलू लेग में सभी मैच हारे साथ ही सीजन 5 में तमिल के लिए प्लेऑफ के दरवाजे बंद हो गए है। टीम ने अभी तक खेले गए सभी मैचों में 13 में हार का सामना किया है। चेन्नई लेग में घरेलू टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा लेकिन इस लेग में विपक्षी टीम और घरेलू टीम के कई खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन किया, जिसमें से कुछ ही ख़िलाड़ी सबसे बेहतरीन खेल दिखा पाए और इस लेग के बेहरतीन 7 खिलाड़ियों में अपनी जगह बना पाए। चेन्नई लेग के सर्वश्रेष्ठ 7 खिलाड़ियों पर एक नजर : राइट कॉर्नर : अबोजार मिघानी गुजरात फार्च्यूनजायन्ट्स के डिफेंस की ईरानी जोड़ी में से मिघानी का प्रदर्शन चेन्नई लेग में शानदार रहा। मिघानी ने प्रो कबड्डी के गतविजेता पटना पाइरेट्स के खिलाफ इस सीजन का दूसरा हाई-5 अपने नाम किया। पटना के खिलाफ हाई-5 के साथ मिघानी ने इस सीजन अपने 50 टैकल पॉइंट्स हासिल कर लिए और सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स की लिस्ट में वह चौथे नंबर पर आ गये हैं। मिघानी ने इस सीजन अभी तक 54 टैकल पॉइंट्स हासिल किये हैं। राइट इन : अजय ठाकुर चेन्नई लेग की घरेलू टीम तमिल थलाइवाज का प्रदर्शन भले ही खराब रहा हो लेकिन टीम के कप्तान अजय ठाकुर ने घरेलू लेग में शानदार प्रदर्शन किया। अजय ने 6 मैच खेलते हुए 74 रेड अंक अपने नाम किये साथ ही इस लेग में उन्होंने 4 सुपर 10 भी हासिल किये। अपने घरेलू लेग में सबसे ज्यादा अंक लेने के मामले में वह केवल परदीप नरवाल से पीछे रहे, जिन्होंने रांची लेग में 75 अंक हासिल किये थे। अजय ठाकुर का शानदार प्रदर्शन भी उनकी टीम को घरेलू लेग में एक भी मैच नहीं जीता पाया। राइट कवर : सुनील कुमार चेन्नई लेग में गुजरात फार्च्यूनजायंट्स के डिफेंस में युवा सुनील कुमार का प्रदर्शन देखने योग्य रहा। सुनील ने इस सीजन का अपना पहला हाई-5 दबंग दिल्ली के खिलाफ प्राप्त किया। ईरानी जोड़ी के साथ सुनील का दबदबा विपक्षी टीम के लिए डिफेंस में देखने लायक रहा। सुनील ने अपने डैश और ब्लोक्स से सभी को प्रभावित किया। दबंग दिल्ली के खिलाफ सुनील ने 6 अंक प्राप्त किये और सीजन 5 में उन्होंने 34 अंक प्राप्त कर लिए हैं। सेंटर : मनिंदर सिंह चेन्नई लेग में भी बंगाल वॉरियर्स के स्टार रेडर मनिंदर सिंह का उम्दा प्रदर्शन जारी है। चेन्नई लेग में हुए बंगाल टीम के इकलौते मैच में मनिंदर ने बेहतरीन प्रदर्शन कर, टीम को जयपुर के खिलाफ शानदार जीत दिलाई। मनिंदर सिंह ने जयपुर के खिलाफ 16 अंक हासिल किये और इस सीजन का 7वां सुपर 10 अपने नाम किया। लेफ्ट कवर : परवेश भैंसवाल प्रो कबड्डी में गुजरात फार्च्यूनजायंट्स के शानदार प्रदर्शन का कारण उनका डिफेंस रहा है, जिसकी नींव ईरानी जोड़ी के साथ भारत के युवा डिफेंडर्स ने रखी है, जिसमें से एक परवेश भैंसवाल हैं। चेन्नई लेग में भी परवेश का खेल डिफेंस में बेहतरीन रहा। पटना के खिलाफ हुए मैच में परवेश ने हाई-5 हासिल किया और इस सीजन का उनका यह दूसरा हाई-5 था। परवेश ने इस सीजन 34 टैकल पॉइंट्स प्राप्त किये हैं। लेफ्ट इन : दीपक हूडा पुनेरी पलटन के कप्तान दीपक हूडा ने चेन्नई लेग में हुए दो मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया। यूपी योद्धा के खिलाफ हुए पहले मैच में हूडा ने सुपर 10 प्राप्त करते हुए टीम को जीत दिलाई साथ ही घरेलू टीम तमिल के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा और टीम ने उनके दम पर जीत हासिल की। दीपक ने चेन्नई लेग में 21 अंक प्राप्त किये जिसमें यूपी के खिलाफ उन्होंने 16 अंक हासिल किये थे। लेफ्ट कॉर्नर : सुरेंदर नाडा प्रो कबड्डी सीजन 5 के सबसे उम्दा डिफेंडर सुरेंदर नाडा का बेहतरीन प्रदर्शन चेन्नई लेग में भी जारी रहा। नाडा ने चेन्नई लेग में खेले गए यू मुम्बा के खिलाफ मैच में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने यू मुम्बा के खिलाफ इस सीजन का 8वां हाई-5 प्राप्त किया और अपनी टीम को जीत दिलाई। नाडा ने सीजन 5 में अभी तक 67 टैकल पॉइंट्स हासिल किये हैं, जो इस सत्र में सबसे ज्यादा है। उनके अलावा तेलुगु के विशाल भारद्वाज 67 पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं।