प्रो कबड्डी सीजन 5 अपने आखिरी चरणों में है। पुणे में जारी आखिरी लेग से पहले हुए जयपुर लेग में भी कबड्डी का रोमांच अपने चरम पर था लेकिन इस सीजन कई टीमों की तरह जयपुर लेग की घरेलू टीम जयपुर पिंक पैंथर्स का प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा। टीम ने यहाँ खेले गए 6 मैचों में केवल 1 में जीत अर्जित की और अपने प्लेऑफ में जाने के मौके को गवां दिया। जयपुर लेग में भले ही घरेलू टीम का प्रदर्शन खराब रहा हो लेकिन सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखने योग्य रहा।
जयपुर लेग में बेहतरीन 7 खिलाड़ियों के प्रदर्शन से सभी दर्शक प्रभावित हुए। इस लेग में पीकेएल सीजन 5 के 2 बेस्ट कॉर्नर, बेस्ट डिफेंडर, एक युवा रेडर जिसने इस लेग में शानदार प्रदर्शन किया साथ ही प्रो कबड्डी के बेहतरीन ऑलराउंडर शामिल है।
जयपुर लेग के सर्वश्रेष्ठ 7 खिलाड़ियों पर एक नजर :
राइट कॉर्नर : रविंदर पहल
बेंगलुरु बुल्स ने प्लेऑफ में पहुँचने के लिए आखिरी के कुछ मैचों में शानदार खेल दिखाया है। उनके टीम के शानदार खेल का कारण उनके स्टार डिफेंडर रविंदर पहल का बेहतरीन डिफेंस रहा। जयपुर में खेले गए दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में रविंदर पहल ने इस सीजन का अपना दूसरा हाई 5 हासिल किया। पहल का प्रदर्शन आने वाले मैचों में टीम को प्लेऑफ तक पहुंचा सकता है। अगर बेंगलुरु बुल्स होने वाले अपने आखिरी के तीनों मुकाबले में जीत जाये, तो टीम प्लेऑफ में पहुँच सकती है।राइट इन : अजय ठाकुर
तमिल थलाइवाज के कप्तान अजय ठाकुर का प्रदर्शन इस सीजन लाजवाब रहा है। उन्होंने आखिरी के पलों में अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई है। ऐसा ही कुछ जयपुर लेग में भी देखने को मिला, जब अजय ठाकुर ने आखिरी के मिनटों में विपक्षी टीम से जीत को अपने टीम के नाम किया। यह कारनामा अजय ने इस सीजन में चौथी बार किया है। अजय ठाकुर ने यू मुम्बा के खिलाफ हुए मैच में 16 रेड पॉइंट्स हासिल किये और सीजन 5 में सबसे ज्यादा 208 रेड पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर बने हुए हैं।राइट कवर : सुरजीत सिंह
बंगाल वारियर्स के कप्तान सुरजीत सिंह का उम्दा प्रदर्शन जयपुर लेग में जारी रहा। पुनेरी पलटन के खिलाफ सुरजीत ने डिफेंस में दमदार प्रदर्शन किया। इस मैच में उन्होंने इस सीजन का अपना 7वां हाई 5 प्राप्त किया। उनसे आगे केवल हरियाणा के डिफेंडर सुरेंदर नाडा हैं। सुरजीत सिंह ने डिफेंस मे सबसे ज्यादा पॉइंट्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है, उन्होंने अभी तक कुल 62 पॉइंट्स हासिल किये हैं।सेंटर : रोहित कुमार
बेंगलुरु बुल्स के कप्तान रोहित कुमार ने जयपुर में खेले गए दबंग दिल्ली के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया। दिल्ली के खिलाफ रोहित ने इस सीजन का 10वां सुपर 10 हासिल किया। पिछले कुछ मैचों में बेंगलुरु ने शानदार प्रदर्शन किया है और टीम के प्लेऑफ में जाने के आखिरी मौके बचे हुए है। रोहित के प्रदर्शन से उनकी टीम सीजन 5 में क्वालीफाई कर सकती है। टीम को बाकी बचे तीनों मैचों में जीत अर्जित करनी जरुरी है।लेफ्ट कवर : नितिन रावल
घरेलू टीम जयपुर ने भले ही अपने लेग में निराशाजनक प्रदर्शन किया हो लेकिन उनके युवा रेडर नितिन रावल का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा। दिल्ली के खिलाफ हुए मुकाबले में नितिन 10 पॉइंट्स हासिल किये और साथ ही 6 मैचों में 38 अंक प्राप्त किये। रेड्स के साथ उन्होंने टीम के लिए डिफेंस में भी अंक हासिल किये।लेफ्ट इन : रिशांक देवाडिगा
रिशांक देवाडिगा प्रो कबड्डी के इतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा पॉइंट्स हासिल करने वाले ख़िलाड़ी बने। उन्होंने घरेलू टीम जयपुर के खिलाफ यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। रिशांक ने जयपुर के खिलाफ 28 अंक प्राप्त करते किये और यूपी योद्धा टीम को एक बड़ी जीत दिलाई। साथ ही प्रो कबड्डी सीजन 5 में टीम की प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें बढ़ा दी है।लेफ्ट कॉर्नर : फजल अत्राचाली
जयपुर लेग में गुजरात फार्च्यूनजायंट्स के दमदार ईरानी डिफेंडर फजल का डिफेंस में प्रदर्शन देखने योग्य रहा। पटना के खिलाफ हुए दो मैचों में फजल ने इस सीजन के बेहतरीन स्टार रेडर परदीप नरवाल को बिलकुल भी नहीं चलने दिया और दोनों मैचों में टीम के लिए जीत का योगदान दिया। फजल ने इस सीजन 55 टैकल अंक प्राप्त किये हैं।