आख़िरकार, वह लम्हा आ ही गया जिसका इंतज़ार सभी कबड्डी प्रेमियों का था। स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी सीज़न-4 की शुरुआत शनिवार रात मुंबई में हुई। 2014 में खेले गए पहले सीज़न के बाद से लगातार इस लीग का ग्राफ़ ऊपर ही बढ़ता जा रहा है। ज़्यादा से ज़्यादा दर्शक इस लीग को देख रहे हैं, ज़्यादा से ज़्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं और ज़्यादा से ज़्यादा सेलेब्रीटीज़ भी अपने आपको कबड्डी फ़ीवर से रोक नहीं पा रहे।
अमिताभ बच्चन से लेकर आमिर ख़ान, सचिन तेंदुलकर से लेकर राहुल द्रविड़ दुनिया के कोने कोने से सितारों का जमावड़ा इस लीग में दिखने लगा है। सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जहां चीज़ें सीमित नहीं होती और यही वजह है कि इस प्लेटफॉर्म पर तमाम शख़्सियतें सीज़न शुरु होते ही असली पंगा लेते हुई नज़र आईं।
वीजे रणविजय, जो रिएलीटी टीवी शो रोडीज़ जीतने के बाद पहली बार सुर्खियों में आए थे, उन्होंने ट्वीट करते हुए जयपुर पिंक पैंथर्स के साथ जुड़ने को कहा जिसका स्वागत टीम मालिक अभिषेक बच्चन ने किया।
बात जब वीजे की हो रही है तो एक और सभी के चहेते और मज़ाकिया जोस सोवाको ने सोशल मीडिया के ज़रिए एक वीडियो शेयर किया जिसमें 3 बार की चैंपियन यू मुंबा के लिए चीयर करते नज़र आए।Want to be on my team? Here's your chance! Join my Panga gang & back @JaipurPanthers in #ProKabaddi's #AsliPanga! pic.twitter.com/klrsEDFNsV
— Rannvijay singha (@RannvijaySingha) June 24, 2016
जब बात पंगा लेने की हो रही हो, तो बाबा सेहगल कैसे पीछे रह सकते थे, बाबा सेहगल इस सीज़न में बंगाल वॉरियर्स के साथ खड़े हैं।
All your Pangas in life are fake. Join my gang as I support @U_Mumba ! Will be watching them take #AsliPanga .https://t.co/3ZJiIjbGL0 — José Covaco (@HoeZaay) June 24, 2016
मौजूदा चैंपियन पटना पाइरेट्स को इस सीज़न में एक और सेलेब्रीटी का साथ मिलता हुआ नज़र आ रहा है, पाइरेट्स का सपोर्ट करने के लिए खड़े हैं मशहूर कॉमेडियन करण तलवार, तलवार ने वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि वह मेन इन ग्रीन के पीछे क्यों खड़े हैं।
YO GUYS ! Join my Panga gang in Star Sports ProKabaddi Season 4 #aslipanga@bengalwarriors?pic.twitter.com/BN9aS5e0nK — Baba Sehgal (@OnlyBabaSehgal) June 24, 2016
साशा छेत्री, 4G गर्ल से मशहूर ये मॉडल बेंगलुरू बुल्स के सपोर्ट में हैं और उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जो कुछ इस तरह है।
Love the underdog! LOL JK .Totally backing champs @PatnaPirates in #ProKabaddi. Join my #AsliPanga gang NAO! pic.twitter.com/nrG1oQT0t7 — Karan Talwar (@BollywoodGandu) June 24, 2016
वीजे बानी के लिए ज़िंदगी में पंगा लेना कोई नई बात नहीं है, उन्होंने भी असली पंगा लेते हुए स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी में दबंग दिल्ली के समर्थन में उतरी हैं।
GOOOOO @BengaluruBulls!!! Hope you guys are part of my Panga gang in #ProKabaddi 4's #AsliPanga! ??pic.twitter.com/Nv5SQBhnMr — Sasha Chettri (@RickshaRani) June 24, 2016
देश के ज़िंदादिल शख़्सियतों में से एक साहिल खट्टर ने भी अपने प्रशसंको से गुज़ारिश की है कि असली पंगा में पुणेरी पलटन का साथ दें और टीम का हौसला बढ़ाएं।
Dilli, step up guys!! cheer for our #ProKabaddi team - @DabangDelhi! Be a part of my Panga gang & take #AsliPanga! pic.twitter.com/9X0frKLR9D — Bani J⚡️ (@bani_j) June 24, 2016
और आख़िर में तेलुगु टाइटंस को समर्थन मिला है अपने लोकल हीरो, तेलुगु अदाकार संदीप किशन का। सोशल मीडिया पर संदीप किशन ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपने ज़िंदगी में लिए हुए पंगों का ज़िक्र किया है, और ये भी कहा कि असली पंगा स्टार स्पोर्ट्स कबड्डी में ही है। इस वीडियो के ज़रिए अपने फ़ैस से उन्होंने तेलुगु टाइटंस की हौसला अफ़ज़ाई करने की गुज़ारिश भी की। स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी Published 25 Jun 2016, 20:15 IST
Join Mah Panga Gang @PuneriPaltan of @ProKabaddi - 4 coz Mah Paltan Mah Rules...takaatatakakak #aslipanga#gheuntakpic.twitter.com/kmOiXtAtJT — Sahil Khattar (@issahilkhattar) June 24, 2016