Pro Kabaddi League में दबंग दिल्ली केसी की ऑलटाइम प्लेइंग 7 पर नज़र

Pro Kabaddi League
नवीन कुमार और दबंग दिल्ली केसी (Photo: Joginder Narwal)

Dabang Delhi KC All Time Playing 7: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में पहले सीजन से खेल रही दबंग दिल्ली केसी (Dabang Delhi KC) अभी तक सिर्फ एक बार चैंपियन बनने में कामयाब हुई है। टीम ने 8वें सीजन में पहली बार खिताब जीता और इसके अलावा सातवें सीजन में वो रनर अप भी रहे थे। PKL के पहले सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने के लिए संघर्ष करने वाली दबंग दिल्ली केसी पिछले 5 सीजन से लगातार नॉकआउट स्टेज के लिए क्वालीफाई किया है।

Pro Kabaddi League में दबंग दिल्ली केसी के लिए कई बड़े खिलाड़ी खेले हैं। इसमें नवीन कुमार, अजय ठाकुर, मनजीत छिल्लर, जीवा कुमार, संदीप नरवाल, जोगिंदर नरवाल, जसमेर सिंह, काशिलिंग अड़के जैसे बड़े खिलाड़ी उनके लिए खेले हैं। इस बीच हम आपको दबंग दिल्ली की ऑलटाइम प्लेइंग 7 के बारे में बताने वाले हैं।

दबंग दिल्ली केसी की ऑलटाइम Pro Kabaddi League प्लेइंग 7 में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हैं?

#) जोगिंदर नरवाल (लेफ्ट कॉर्नर और कप्तान)

दबंंग दिल्ली केसी के लिए पहली बार जोगिंदर नरवाल Pro Kabaddi League सीजन 6 में खेले थे और इसके बाद उन्होंने तीन सीजन टीम की कप्तानी की। जोगिंदर की कप्तानी में दिल्ली ने छठे सीजन में पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाई, सातवें सीजन में पहला फाइनल खेला और 8वें सीजन में आखिरकार चैंपियन बनने में कामयाब हुए। इस बीच बतौर लेफ्ट कॉर्नर दिग्गज खिलाड़ी ने 131 टैकल पॉइंट्स भी हासिल किए। वो इस टीम के लेफ्ट कॉर्नर और कप्तान होंगे।

#) काशिलिंग अड़के (रेडर)

Pro Kabaddi League के पहले 4 सीजन में दबंग दिल्ली केसी के लिए खेलते हुए काशिलिंग अड़के का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा था। भले ही उन्हें दूसरे खिलाड़ियों का ज्यादा समर्थन नहीं मिला, लेकिन वो छाप छोड़ने में जरूर कामयाब हुए। दिल्ली के लिए खेलते हुए काशिलिंग ने 406 पॉइंट्स हासिल किए। दिल्ली के लिए उनके योगदान को बिल्कुल भी भुलाया नहीं जा सकता।

#) सचिन (लेफ्ट कवर)

दबंग दिल्ली केसी के लिए Pro Kabaddi League में जरूर सचिन सिर्फ एक सीजन खेले हैं, लेकिन उस सीजन में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया था। सीजन 4 में दिल्ली के लिए खेलते हुए सचिन ने 44 टैकल पॉइंट्स हासिल किए थे और वो उस सीजन लीग के टॉप डिफेंडर्स में शामिल थे।

#) विशाल माने (राइट कवर)

PKL में विशाल माने अलग-अलग टीमों के लिए खेले हैं और इस बीच दबंग दिल्ली केसी के लिए भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। छठे और सातवें सीजन में इस टीम के लिए खेलते हुए उन्होंने 66 पॉइंट्स हासिल किए। दिल्ली के पहली बार प्लेऑफ और फाइनल में पहुंचने में उनके जबरदस्त डिफेंसिव स्किल का अहम योगदान रहा है।

#) विजय मलिक (ऑलराउंडर)

दबंग दिल्ली केसी के लिए विजय मलिक Pro Kabaddi League में तीन सीजन खेले हैं। बतौर सपोर्टिंग रेडर उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया और नवीन कुमार का अच्छे से साथ दिया। 8वें सीजन में जब दिल्ली चैंपियन बनी थी, तो उनके नाम 162 पॉइंट्स थे। रेडिंग के साथ विजय का डिफेंस में भी अहम योगदान रहता था।

#) नवीन कुमार (रेडर)

नवीन एक्सप्रेस के नाम से मशहूर नवीन कुमार के बिना इस टीम की कल्पना करना भी काफी ज्यादा मु्श्किल है। दिल्ली की किस्मत को बदलने में नवीन का सबसे अहम योगदान रहा है और टीम को ऊंचाइयों पर पहुंचने में सबसे बड़ा रोल उन्हीं का है। दिल्ली के लिए खेलते हुए नवीन ने 1000 से ज्यादा ऊपर रेड पॉइंट्स हासिल किए और इस बीच वो बेस्ट रेडर एवं MVP बनने में भी सफल हुए हैं।

#) रविंदर पहल (राइट कॉर्नर)

दबंग दिल्ली केसी के सबसे सफल डिफेंडर्स की बात होगी तो इसमें रविंदर पहल का नाम जरूर आएगा। पहल सिर्फ दिल्ली की ऑलटाइम नहीं बल्कि Pro Kabaddi League की ऑलटाइम प्लेइंग 7 का भी हिस्सा होंगे। इस बीच सीजन 2 में दिल्ली के लिए खेलते हुए पहल ने 14 मैचों में 60 पॉइंट्स लेते हुए बेस्ट डिफेंडर का खिताब जीता था। रविंदर पहल दिल्ली के लिए फाइनल भी खेल चुके हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications