Dabang Delhi Defeated Tamil Thalaivas PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 42वें मैच में दबंग दिल्ली की टीम ने तमिल थलाइवाज को 39-26 से बुरी तरह हरा दिया। इस तरह दबंग दिल्ली ने लगातार दूसरी जीत हासिल की। उनके लिए इस मैच में आशु मलिक ने एक बार फिर जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने कुल मिलाकर 12 पॉइंट्स लिए। वहीं डिफेंस में योगेश दहिया और आशीष ने 7-7 पॉइंट्स लिए। जबकि तमिल थलाइवाज के लिए उनके सबसे महंगे रेडर सचिन तंवर कुछ खास नहीं कर पाए। वो केवल 4 पॉइंट ही ले पाए और थलाइवाज का डिफेंस भी फ्लॉप रहा। इसी वजह से उन्हें लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा।
पहले 10 मिनट के खेल में दबंग दिल्ली ने बढ़त बना ली। दिल्ली के डिफेंडर्स इस मैच में भी काफी शानदार खेल दिखा रहे थे। आशीष मलिक को टीम में लाने का फायदा मिला और उन्होंने पहले 10 मिनट के अंदर ही तीन पॉइंट्स ले लिए थे। तमिल थलाइवाज के लिए सचिन तंवर पहले 10 मिनट में एक भी पॉइंट नहीं ले पाए। हालांकि थलाइवाज का डिफेंस जरूर बेहतर कर रहा था लेकिन दबंग दिल्ली ने पहले हाफ में बड़ी बढ़त बना ली। थलाइवाज का रेडिंग डिपार्टमेंट पहले हाफ में पूरी तरह से फेल रहा, जबकि दबंग दिल्ली का रेडर्स और डिफेंडर्स दोनों ही काफी अच्छा कर रहे थे। इसी वजह से पहला हाफ 16-10 की स्कोरलाइन के साथ दबंग दिल्ली के नाम रहा।
दबंग दिल्ली के डिफेंडर्स ने सचिन तंवर और नरेंद्र कंडोला को रखा खामोश
दूसरे हाफ में तमिल थलाइवाज की टीम और भी पीछे हो गई। हालांकि इसके बाद सचिन तंवर ने टीम की वापसी कराने की कोशिश की लेकिन आशु मलिक अपनी रेड के दम पर दिल्ली की बढ़त को और मजबूत कर देते थे। थलाइवाज के डिफेंडर्स और रेडर्स दोनों ही इस मैच में काफी खराब खेल दिखा रहे थे। टीम बिल्कुल भी लय में नजर नहीं आ रही थी और इसी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। दबंग दिल्ली के लिए अच्छी बात यह थी कि इस मैच में आशु मलिक को अपने डिफेंडर्स का साथ काफी अच्छी तरह से मिला। दिल्ली के डिफेंडर्स ने सचिन तंवर और नरेंद्र कंडोला को खामोश रखा। इसी वजह से एक शानदार जीत उन्हें मिली।