Dabang Delhi vs Puneri Paltan Match Tied PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में दबंग दिल्ली और पुनेरी पलटन के बीच खेला गया मुकाबला 38-38 से टाई हो गया। पुनेरी पलटन एक समय मैच में काफी आगे थी लेकिन आशु मलिक के सुपर रेड ने पूरे मुकाबले को ही पलट दिया। आशु मलिक ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए 17 पॉइंट हासिल किए। वो इस सीजन 100 रेड पॉइंट करने वाले पहले रेडर बने। उनके अलावा मोहित ने 6 और डिफेंस में योगेश दहिया ने 4 पॉइंट लिए। पुनेरी पलटन के लिए आकाश शिंदे ने सबसे ज्यादा 8 पॉइंट लिए और डिफेंस में अमन ने 6 पॉइंट हासिल किए।
पहले 10 मिनट के खेल में पुनेरी पलटन की टीम पूरी तरह से दबंग दिल्ली पर हावी रही। पलटन ने दिल्ली को 10 मिनट में ही ऑल आउट कर दिया और बड़ी लीड ले ली। असलम ईनामदार की जगह स्टार्टिंग सेवन में शामिल किए गए आकाश शिंदे शानदार खेल दिखा रहे थे। हालांकि इसके बाद आशु मलिक के दम पर दबंग दिल्ली ने वापसी की कोशिश की। आशु मलिक को किसी दूसरे रेडर का सपोर्ट नहीं मिल पा रहा था और इसी वजह से टीम पुनेरी पलटन की बराबरी नहीं कर पा रही थी। पहले हाफ में स्कोर 21-13 से पुनेरी पलटन के पक्ष में रहा। उन्होंने दो बार सुपर टैकल करके खुद को ऑल आउट होने से बचाया।
आशु मलिक ने धमाकेदार प्रदर्शन कर पलटा मैच का पासा
दूसरे हाफ की शुरुआत में ही दबंग दिल्ली ने पुनेरी पलटन को ऑल आउट कर दिया। इससे फासला सिर्फ 4 पॉइंट का ही रह गया। हालांकि पुनेरी पलटन ने पलटवार किया और दबंग दिल्ली को ऑल आउट करके 11 पॉइंट की बढ़त बना ली। इसके बाद मैच में जब 5 मिनट का समय बचा तब आशु मलिक ने सुपर रेडर करके पुनेरी पलटन को ऑल आउट कर दिया। उन्होंने एक ही रेड में पांच पॉइंट लिए और दिल्ली की वापसी करा दी। इसी वजह से टीम आखिर में जाकर मुकाबला टाई कराने में कामयाब रही।
दबंग दिल्ली के लिए इस मैच में केवल तीन ही खिलाड़ियों ने परफॉर्म किया। रेडिंग में आशु मलिक और मोहित और डिफेंस में योगेश दहिया का परफॉर्मेंस अच्छा रहा। योगेश ने पीकेएल में 100 टैकल पॉइंट भी पूरे किए लेकिन बाकी प्लेयर्स ने निराश किया। जबकि दूसरी तरफ पुनेरी पलटन के रेडर्स और डिफेंडर्स हर किसी ने अपना योगदान दिया। हालांकि इसके बावजूद मैच टाई हो गया।