Dabang Delhi vs UP Yoddhas Match tied PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में यूपी योद्धा और दबंग दिल्ली के बीच खेला गया मुकाबला 32-32 से टाई हो गया। नवीन कुमार ने आखिरी रेड में जाकर मैच टाई करवा दिया। दबंग दिल्ली के लिए नवीन कुमार ने 8 और आशु मलिक ने 11 पॉइंट लिए। जबकि यूपी योद्धा की तरफ से गगन गौड़ा ने 13 और भवानी राजपूत ने 10 पॉइंट लिए।
यूपी योद्धा ने शुरुआत में काफी अच्छा खेल दिखाया और दबंग दिल्ली के खिलाफ बड़ी बढ़त बना ली थी। एक समय दबंग दिल्ली की टीम ऑल आउट होने के करीब आ गई थी लेकिन उन्होंने पहले तो सुपर टैकल करके खुद को ऑल आउट होने से बचाया। इसके बाद हिमांशु ने एक ही रेड में दो पॉइंट लाकर टीम की मैच में वापसी करा दी। यूपी योद्धा के रेडर्स तो अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन डिफेंस उतना बेहतर नहीं कर पा रहा था। इसी वजह से पहला हाफ खत्म होते होते यूपी योद्धा की टीम ऑल आउट के करीब आ गई। हाफ टाइम के समय दिल्ली की टीम एक पॉइंट से आगे रही।
इसके बाद जैसे ही दूसरा हाफ शुरु हुआ दबंग दिल्ली ने यूपी योद्धा को ऑल आउट दे दिया और मैच में बढ़त बना ली। हालांकि इसके बाद यूपी योद्धा के रेडर्स ने धीरे-धीरे मैच में वापसी करनी शुरू की। उनके रेडर्स ने पॉइंट्स लाने शुरु कर दिया। गगन गौड़ा और भवानी राजपूत काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन भरत एक बार फिर नहीं बेहतर खेल दिखा पा रहे थे। जबकि डिफेंस में हितेश कोई खास कमाल नहीं कर पा रहे थे। वहीं दबंग दिल्ली के लिए आशु मलिक और नवीन कुमार रेडिंग में लगातार पॉइंट्स ला रहे थे।
नवीन कुमार ने आखिरी रेड में टीम को हार से बचाया
मैच में जब छह मिनट का समय बचा तब यूपी योद्धा ने दबंग दिल्ली को ऑल आउट दे दिया और एक बार फिर बढ़त बना ली। यहां से मुकाबला एकदम बराबर हो गया और कोई भी टीम जीत सकती थी। दोनों ही टीमें एकदम बराबरी पर चल रही थीं। यूपी योद्धा के रेडर्स तो लगातार पॉइंट्स ला रहे थे लेकिन डिफेंस काफी गलतियां कर रहा था और इसी वजह से उनकी बढ़त मजबूत नहीं हो पा रही थी। आखिरी 30 सेकेंड तक मैच बराबरी पर था लेकिन आखिर में यूपी को डू और डाई रेड मिला और उसमें उन्होंने पॉइंट ले लिया। अब आखिरी रेड दबंग दिल्ली की डू और डाई थी और वो एक पॉइंट से पीछे थे और नवीन ने आखिर में एक पॉइंट लाकर मैच टाई करा दिया।