Dabang Delhi Winning Streak Continue PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में दबंग दिल्ली की विनिंग स्ट्रीक जारी है। उन्होंने हरियाणा स्टीलर्स जैसी टीम को 44-37 से हरा दिया। इस जीत के बाद अब दबंग दिल्ली प्लेऑफ के बेहद करीब आ गई है। वहीं हरियाणा स्टीलर्स के डायरेक्ट सेमीफाइनल में जाने का इंतजार और बढ़ गया है। अगर वो यह मैच जीतते तो डायरेक्ट सेमीफाइनल में चले जाते। दबंग दिल्ली के लिए आशु मलिक ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 15 पॉइंट लिए। नवीन कुमार ने भी 7 और आशीष ने 5 पॉइंट लिए। हरियाणा के लिए शिवम पटारे ने 6 और मोहम्मदरेजा शादलू ने 9 पॉइंट लिए।
हरियाणा स्टीलर्स की टीम ने इस मैच में शुरुआत में तो काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया। एक समय वो मुकाबले में 7 पॉइंट से आगे थे लेकिन इसके बाद धीरे-धीरे दबंग दिल्ली ने वापसी करना शुरु किया और हरियाणा स्टीलर्स को ऑल आउट करके पहला हाफ खत्म होते-होते मैच में बढ़त बना ली। आशु मलिक ने दबंग दिल्ली ने एक बार फिर जबरदस्त खेल दिखाया। उन्होंने हरियाणा स्टीलर्स के डिफेंस को तितर-बितर कर दिया। हरियाणा स्टीलर्स के लिए रेडिंग में शिवम पटारे शानदार प्रदर्शन कर रहे थे और डिफेंस में मोहम्मदरेजा शादलू अच्छा खेल दिखा रहे थे। पहला हाफ खत्म होने तक स्कोर 20-18 से दबंग दिल्ली के पक्ष में रहा।
दबंग दिल्ली के रेडर्स के आगे हरियाणा स्टीलर्स का डिफेंस हुआ ढेर
सेकेंड हाफ शुरु होते ही दबंग दिल्ली ने हरियाणा स्टीलर्स को ऑल आउट कर दिया और मैच में अपनी पकड़ को काफी मजबूत कर लिया। हरियाणा स्टीलर्स का डिफेंस इस मैच में जितने पॉइंट्स ले रहा था, उससे ज्यादा पॉइंट्स गंवा रहा था। इसी वजह से दबंग दिल्ली लगातार मैच में बढ़त बनाए हुई थी। इसके अलावा खास बात यह थी कि दबंग दिल्ली का डिफेंस भी काफी जबरदस्त खेल दिखा रहा था। आशीष ने पहले आधे घंटे में ही अपना हाई फाइव पूरा कर लिया और योगेश ने भी उनका अच्छा साथ दिया। हरियाणा स्टीलर्स के लिए एक और दिक्कत यह रही कि शिवम पटारे जो रेडिंग में चल रहे थे वो इंजरी का भी शिकार हो गए। इसके बाद मैच में जब 10 मिनट से भी कम का समय बचा तब हरियाणा स्टीलर्स की टीम एक और बार ऑल आउट हो गई और यहीं से उनकी हार तय हो गई।