Deepak Hooda on domestic dispute allegation: भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। दरअसल, दीपक हुड्डा की पत्नी स्वीटी बूरा ने उन पर आरोप लगाए हैं कि वह उनके साथ मारपीट करते हैं और दहेज के लिए परेशान करते हैं। स्वीटी बूरा ने हिसार कोर्ट में अपने और दीपक हुड्डा के तलाक की अर्जी के साथ-साथ कबड्डी प्लेयर के खिलाफ पुलिस केस भी दर्ज किया है। इन सभी मामलों की जांच के लिए जब दीपक हुड्डा से पूछा गया तो उन्होंने इसे पारिवारिक मामला बताया और पत्नी के बारे में कुछ भी नहीं कहा। वहीं, स्वीटी बूरा ही नहीं, दीपक हुड्डा ने भी स्वीटी बूरा और उनके परिजनों के खिलाफ आरोप लगाए हैं। आपको विस्तार से बताते हैं दीपक हुड्डा की शिकायत और उनका बयान।
यह हमारा पारिवारिक मामला है- दीपक हुड्डा
स्वीटी बूरा और दीपक हुड्डा के तलाक के मामले में जब दीपक हुड्डा से बातचीत की गई तो उन्होंने अपनी पत्नी के खिलाफ कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि यह हमारे परिवार का मामला है। पत्नी मेरे लिए सर्वोपरि हैं। मेरी पत्नी मेरा सब कुछ हैं, दो-चार दिन में सब ठीक हो जाएगा। मारपीट का आरोप निराधार है।
बता दें कि दीपक की पत्नी स्वीटी बूरा ने उन पर दहेज प्रताड़ना और मारपीट के आरोप लगाए हैं। जिसकी शिकायत उन्होंने हिसार में दी है। वहीं, स्वीटी बूरा ने तलाक के लिए कोर्ट में केस भी दायर किया है। स्वीटी के शिकायत दर्ज कराने के बाद दीपक ने भी पत्नी और उनके स्वजन के खिलाफ शिकायत रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजारणिया को दी है।
दीपक हुड्डा ने बताया कि स्वीटी और उनके परिवारवालों ने धोखाधड़ी करके उनके लाखों रुपये हड़प लिए और अब मेरी पूरी संपत्ति पर नजर है। इस मामले में अभी दीपक की तरफ से पुलिस ने केस दर्ज तो नहीं किया है, लेकिन जांच शुरू कर दी है।
"शादी के चार दिन पहले से शुरू हो गई थी दहेज की डिमांड"
आपको बता दें कि स्वीटी और दीपक हुड्डा की लव मैरिज हुई थी। दोनों ने शादी से पहले कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था। स्वीटी के आरोपों के मुताबिक, दीपक हुड्डा शादी के चार दिन पहले से ही दहेज की डिमांड करने लगे थे, जिसकी वजह से स्वीटी ने शादी तोड़ने का फैसला किया था, लेकिन घरवालों ने समझौता करा दिया था। दहेज की डिमांड पूरी न होने के कारण ही दीपक स्वीटी के साथ बेरहमी से मारपीट करते थे। पुलिस दोनों के पक्षों की सटीकता से जांच कर रही है।