Puneri Paltan Playoff Scenario In PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में गत विजेता पुनेरी पलटन का प्रदर्शन कुछ अच्छा नहीं रहा है। टीम कई मैच हार चुकी है और इसी वजह से अब उनके ऊपर प्लेऑफ से भी बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। हालांकि पुनेरी पलटन की टीम प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह से बाहर नहीं हुई है और उनकी संभावनाएं जिंदा हैं लेकिन इतना जरूर है कि टीम की राह मुश्किल जरूर हो गई है।
पुनेरी पलटन ने पीकेएल के 11वें सीजन में अभी तक कुल मिलाकर 19 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें 8 मैचों में जीत मिली है और 8 ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि टीम के तीन मैच टाई रहे हैं। अंक तालिका में इस वक्त पुनेरी पलटन की टीम आठवें पायदान पर है। टीम के अभी 54 अंक हैं। अब अगर पुनेरी पलटन को प्लेऑफ में जाना है तो उसके लिए कुछ इस तरह के समीकरण बन सकते हैं।
पुनेरी पलटन के प्लेऑफ में जाने के 3 समीकरण
1.पुनेरी पलटन को अपने बचे हुए सारे मैच जीतने होंगे। अगर वो अपने बचे हुए सारे मुकाबलों में जीत हासिल करते हैं तो फिर उनके 69 अंक हो जाएंगे और इसी स्थिति में वो प्लेऑफ में जा सकते हैं।
2.इसके अलावा दूसरा समीकरण यह है कि टीम दो मैच जीत ले और उसके बाद उम्मीद करे कि जयपुर पिंक पैंथर्स और तेलुगु टाइटंस में से कोई एक टीम 64 अंक तक ना पहुंच पाए। अगर ऐसा होता है तो दो जीत के साथ पलटन की टीम 64 पॉइंट तक पहुंच जाएगी और वो प्लेऑफ में जगह बना लेंगे।
3.पुनेरी पलटन के लिए एक और समीकरण यह है कि वो दो मैचों में जीत हासिल करें और एक मैच टाई कराएं। तब उनके कुल मिलाकर 67 पॉइंट हो जाएंगे और ऐसी स्थिति में भी उनके पास आगे जाने का मौका रहेगा। हालांकि तब पुनेरी पलटन के ऊपर बाहर होने का भी रिस्क रहेगा, क्योंकि उन्हें दूसरी टीमों के रिजल्ट पर काफी ज्यादा निर्भर रहना होगा। इसी वजह से टीम के लिए सही यही है कि वो बचे हुए सभी मैचों में जीत हासिल करें।