Gujarat Giants vs Puneri Paltan: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi 2024) के 84वें मैच में पुनेरी पलटन ने गुजरात जायंट्स को 34-33 से हराया। इस मैच का फैसला आखिरी रेड में हुआ, जिसमें जीत गत विजेता की हुई। पलटन 47 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर आ गए हैं और जायंट्स 26 अंकों के साथ 10वें स्थान पर आ गए हैं।
पहले हाफ के बाद गुजरात जायंट्स और पुनेरी पलटन के बीच स्कोर 16-16 से बराबरी पर रहा। गुजरात जायंट्स के कप्तान गुमान सिंह ने मैच की धमाकेदार शुरुआत की और जल्द ही सुपर रेड लगाई। एक वक्त ऐसा लग रहा था कि पुनेरी पलटन को जायंट्स ऑलआउट कर देंगे, लेकिन नए कप्तान आकाश शिंदे की रेडिंग के दम पर गत विजेता ने पलटवार किया और वो उन्हें तीन खिलाड़ियों तक लाने में कामयाब हुए। इस स्थिति में हिमांशु ने मोहित गोयत को सुपर टैकल किया। गुमान ने पहले ही हाफ में अपना सुपर 10 पूरा किया, लेकिन उन्हें रिवाइव कराने में खिलाड़ी कामयाब नहीं हुए।
दूसरे हाफ की पहली ही रेड में पुनेरी पलटन ने गुजरात जायंट्स को पहली बार ऑलआउट किया। इसके बाद गुजरात जायंट्स ने वापसी की और वो पुणे को लोना देने के करीब आए और उनके सिर्फ दो खिलाड़ी एक्टिव रह गए थे। दादासो पुजारी ने प्रतीक दहिया को सुपर टैकल करते हुए अपनी टीम की लीड में इजाफा किया। इस बीच पलटन के नए कप्तान आकाश शिंदे ने बोनस के साथ Pro Kabaddi 2024 में अपना सुपर 10 पूरा किया। जायंट्स ने आखिरकार 30वें मिनट में गत विजेता को पहली बार ऑलआउट किया।
आखिरी 10 मिनट में मुकाबला काफी ज्यादा रोमांचक हो गया था और पुणे ने धीरे-धीरे पॉइंट्स लाते हुए अंतर को कम करना शुरू किया। पुणे की टीम आखिरी मिनट में स्कोर को बराबरी पर लेकर आए और फिर मैच की आखिरी रेड में गुमान सिंह को दादासो पुजारी ने टैकल करते हुए गत विजेता ने जबरदस्त जीत दर्ज की। गुजरात को सिर्फ एक अंक मिला।
Pro Kabaddi 2024 के 84वें मैच में दोनों टीमों के कप्तान का दिखा जलवा
गुजरात जायंट्स के लिए Pro Kabaddi 2024 के इस मैच में उनके कप्तान गुमान सिंह ने सबसे ज्यादा 16 रेड पॉइंट्स लिए। गुमान ने अपने करियर में 500 रेड पॉइंट्स भी पूरे किए। पुनेरी पलटन के नए कप्तान आकाश शिंदे ने भी सुपर 10 लगाते हुए 12 रेड पॉइंट्स लिए।