DEL vs PUN Dream11 Kabaddi Prediction प्लेइंग 7 अपडेट आज के Pro Kabaddi League मैच के लिए - 23 दिसंबर 2021

GUJ vs JAI, PKL Dream11 Fantasy Suggestions (Photo: Pro Kabaddi League)
GUJ vs JAI, PKL Dream11 Fantasy Suggestions (Photo: Pro Kabaddi League)

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) का 5वां मुकाबला 23 दिसंबर को बेंगलुरु के शेरटन ग्रांड बेंगलुरु वाइटफील्ड होटल और कंवेंशन सेंटर में Dabang Delhi और Puneri Paltan (DEL vs PUN) के बीच खेला जाने वाला है।

Dabang Delhi ने PKL के पिछले सीजन में बहुत ही ज्यादा जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया था। फाइनल में उन्हें जरूर Bengal Warriors के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा था। पिछले सीजन से उनके पास अभी भी कप्तान जोगिंदर नरवाल, नवीन कुमार और विजय जैसे खिलाड़ी हैं। इसके अलावा अब Dabang Delhi की टीम में अजय ठाकुर, संदीप नरवाल, मंजीत छिल्लर जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी हैं।

दूसरी तरफ Puneri Paltan ने PKL 7 में काफी ज्यादा संघर्ष किया था और वो प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाए थे। इस सीजन में उनकी कप्तानी नितिन तोमर करने वाले हैं, तो उनकी टीम में राहुल चौधरी, विशाल भारद्वाज, बलदेव सिंह जैसे खिलाड़ी भी हैं। इस सीजन में निश्चित ही Puneri Paltan से काफी ज्यादा उम्मीद रहने वाली है।

DEL vs PUN के बीच Pro Kabaddi League, PKL के 5वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7

Dabang Delhi

जोगिंदर नरवाल, अजय ठाकुर, मंजीत छिल्लर, नवीन कुमार, जीवा कुमार, विजय और संदीप नरवाल।

Puneri Paltan

नितिन तोमर, राहुल चौधरी, पंकज मोहिते, विशाल भारद्वाज, बलदेव सिंह, हादी ताजिक और सोमबीर।

मैच डिटेल

मैच - Dabang Delhi vs Puneri Paltan, 5वां मैच

तारीख - 23 दिसंबर 2021, 8:30 PM IST

स्थान - बैंगलोर

DEL vs PUN के बीच Pro Kabaddi League, PKL के चौथे मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions

Fantasy Suggestion #1: नवीन कुमार, राहुल चौधरी, पंकज मोहिते, विजय, संदीप नरवाल, जोगिंदर नरवाल और विशाल भारद्वाज।

कप्तान - विशाल भारद्वाज, उपकप्तान - नवीन कुमार

Fantasy Suggestion #2: संदीप नरवाल, नवीन कुमार, नितिन तोमर, जीवा कुमार, विजय, बलदेव सिंह और सोमबीर।

कप्तान - नवीन कुमार, उपकप्तान - नितिन तोमर

Quick Links

Edited by Narender
App download animated image Get the free App now