Fazel Atrachali creates History: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के 23वें मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स के कप्तान फज़ल अत्राचली (Fazel Atrachali) ने इतिहास रच दिया है। ईरानी खिलाड़ी ने PKL में अपने 500 टैकल पॉइंट्स पूरे कर लिए हैं और ऐसा कारनामा करने वाले वो पहले खिलाड़ी बने हैं।
बंगाल वॉरियर्स और पुनेरी पलटन के बीच Pro Kabaddi League का यह मुकाबला हैदराबाद में खेला गया। इस मैच से पहले फज़ल के 497 टैकल पॉइंट्स थे और उन्हें इतिहास रचने के लिए 3 टैकल पॉइंट्स की दरकार थी। फज़ल ने पहले हाफ में पुणे के कप्तान असलम इनामदार को सुपर टैकल किया और दो पॉइंट्स हासिल किए। इसके बाद उन्होंने मोहित गोयत को आउट करते हुए इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया।
फज़ल ने यह बहुत बड़ा रिकॉर्ड 173 मैचों में पूरा किया है। अपने करियर में फज़ल ने 500 टैकल पॉइंट्स हासिल किए हैं, जिसमें 30 हाई 5 और 31 सुपर टैकल मौजूद हैं। आपको बता दें कि Pro Kabaddi League में फज़ल के बाद सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स सुरजीत सिंह के नाम हैं, जिन्होंने 413 टैकल पॉइंट्स हासिल किए हैं।
Pro Kabaddi League में कितनी टीमों के लिए खेले हैं फज़ल अत्राचली?
फज़ल अत्राचली ने अपने प्रो कबड्डी लीग करियर की शुरुआत सीजन 2 में यू मुम्बा (सीजन 2,3,6,7 और 8) के लिए खेलते हुए की थी। इसके बाद वो पटना पाइरेट्स (सीजन 4), गुजरात जायंट्स (सीजन 5 और 10), पुनेरी पलटन (सीजन 9) और बंगाल वॉरियर्स (सीजन 11) के लिए खेले हैं। उन्होंने इस बीच पटना पाइरेट्स को छोड़कर हर टीम की कप्तानी भी की है।
वो यू मुम्बा के साथ दूसरे सीजन और पटना पाइरेट्स के साथ चौथे सीजन में PKL की ट्रॉफी भी जीत चुके हैं। इसके अलावा वो पुनेरी पलटन और गुजरात जायंट्स के लिए फाइनल भी खेल चुके हैं। देखना होगा कि बतौर कप्तान वो बंगाल वॉरियर्स के लिए कैसा प्रदर्शन करते हैं और वो उन्हें दूसरी बार चैंपियन बनाने में कामयाब होते हैं या नहीं। उनसे ज्यादा सफलता किसी भी विदेशी खिलाड़ी ने हासिल नहीं की है और निश्चित तौर पर उनके जैसा दूसरा खिलाड़ी मिलना काफी ज्यादा मुश्किल है।