PKL 2022 का 86वां मुकाबला गुजरात जायंट्स और बेंगलुरु बुल्स (GUJ vs BLR) के बीच 18 नवंबर को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद के गचीबाउली इंडोर स्टेडियम में खेला जाने वाला है।
Gujarat Giants ने अभी तक PKL 2022 में 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5 मैच जीते हैं, 7 मैचों में उन्हें हार मिली है और एक मैच उनका टाई के जरिए समाप्त हुआ। उनके इस समय 32 अंक हैं और वो अंक तालिका में 11वें स्थान पर हैं। Gujarat Giants ने अपने पिछले 5 में से 4 मैच हारे हैं और एक ही मुकाबला जीता है। अपना आखिरी मैच वो Haryana Steelers के खिलाफ हारकर आ रहे हैं। Bengaluru Bulls ने PKL 2022 में अभी तक 14 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 9 मुकाबले जीते हैं, 4 मैचों में उन्हें हार मिली है और एक मैच उनका टाई के जरिए समाप्त हुआ। उन्होंने अपने पिछले 5 में से तीन मैच जीते हैं और अपने आखिरी मैच में बुल्स ने Telugu Titans को हराया था।
GUJ vs BLR के बीच PKL 2022 के 86वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7
Gujarat Giants
चंद्रन रंजीत (कप्तान), रिंकू नरवाल, परतीक दहिया, राकेश संगरोया, अर्कम शेख, कपिल और मनुज।
Bengaluru Bulls
महेंदर सिंह (कप्तान), विकास कंडोला, नीरज नरवाल, भरत, सौरभ नंदल, मयूर कदम और अमन।
मैच डिटेल
मैच - Gujarat Giants vs Bengaluru Bulls, 86वां मुकाबला
तारीख - 18 नवंबर 2022, 9:30 PM IST
स्थान - हैदराबाद
GUJ vs BLR के बीच PKL 2022 के 86वें मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: मनुज, कपिल, सौरभ नंदल, परतीक दहिया, नीरज नरवाल, राकेश संगरोया और भरत।
कप्तान - भरत, उपकप्तान - राकेश संगरोया
Fantasy Suggestion #2: रिंकू नरवाल, कपिल, सौरभ नंदल, अमन, नीरज नरवाल, राकेश संगरोया और भरत।
कप्तान - नीरज नरवाल, उपकप्तान - सौरभ नंदल