प्रो कबड्डी सीजन 5 में आज खेले गए पहले क्वालीफायर में गुजरात फार्च्यूनजायंट्स ने बंगाल वारियर्स को 42-17 से एकतरफा हरा दिया। हाफ टाइम तक गुजरात ने 13-10 के साथ बढ़त बनाई हुई थी। इस बढ़त को जारी रखते हुए गुजरात ने यह मुकाबला अपने नाम करते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिए है। गुजरात की इस जीत के हीरो महेंद्र राजपूत 8 रेड पॉइंट्स और सचिन तंवर 9 रेड पॉइंट्स के साथ रहे। दूसरी तरफ बंगाल की टीम के रेडर नाकाम रहे, बंगाल की तरफ से केवल दीपक नरवाल ने 5 अंक हासिल किए। पहले क्वालीफायर में जीत के साथ गुजरात ने इस सीजन के फाइनल में प्रवेश कर लिया है और बंगाल वारियर्स दूसरे क्वालीफायर में फाइनल के लिए एक बार फिर से मशक्कत करते हुए नजर आयेंगे। #GarjegaGujarat in the #FinalPanga, as @Fortunegiants maul @BengalWarriors 4⃣2⃣-1⃣7⃣ in Qualifier 1! #GUJvBEN — ProKabaddi (@ProKabaddi) October 24, 2017