Pro Kabaddi 2017: गुजरात फार्च्यूनजायंट्स ने पुनेरी पलटन को करीबी मुकाबले में 23-22 से हराया

Rahul

प्रो कबड्डी सीजन 5 के ग्रुप स्टेज के आखिरी दिन जोन 'ए' में खेले गए दूसरे मुकाबले में गुजरात फार्च्यूनजायंट्स ने पुनेरी पलटन को 23-22 से हरा दिया। हाफ टाइम तक दोनों टीमों का स्कोर 11-11 पर था लेकिन बेहद रोमांचित चले इस मैच में गुजरात ने अंत में जीत अपने नाम की। गुजरात की तरफ से सचिन तंवर ने 7 रेड पॉइंट्स लिए, तो डिफेंस में सुनील कुमार को भी 7 अंक मिले। दूसरी तरफ पुनेरी पलटन की तरफ से रेडिंग विभाग में दीपक हूडा असफल रहे, उन्हें इस मैच में केवल 3 अंक ही मिले लेकिन डिफेंस में युवा रिंकू नरवाल ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 6 टैकल पॉइंट्स अर्जित किये। प्रो कबड्डी सीजन 5 में ग्रुप स्टेज का कारवां अब थम गया है। गुजरात ने इस जीत के साथ अपने जोन में पहला स्थान प्राप्त किया, तो पुणे ने दूसरा स्थान मिला। दोनों हो टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। प्रो कबड्डी सीजन 5 में प्लेऑफ की शुरुआत 23 अक्टूबर से होगी।

Edited by Staff Editor