प्रो कबड्डी में जोन 'ए' के मुकाबले में यू मुम्बा को गुजरात फार्च्यूनजायंट्स ने आसानी से 45-23 से हरा दिया। गुजरात ने शुरुआत से पकड़ बनाते हुए यू मुम्बा को यह करारी हार दी। रांची में हुए इस मैच में लगभग आधे से भी अधिक के अंतर से हार झेलने के बाद दर्शकों को भी यू मुम्बा से निराशा हुई होगी।
अनूप कुमार ने 7 और श्रीकांत जाधव ने 5 अंक यू मुम्बा की तरफ से अर्जित किये। धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली गुजरात की टीम के लिए चंद्रन रणजीत ने सबसे अधिक 11 और सचिन ने 10 पॉइंट जुटाए। इसके अलावा अत्राचली ने भी 6 अंक प्राप्त किये।
Massive performance by a dominating @Fortunegiants side who barely gave @U_Mumba a foothold in the game, winning 45-23! #MUMvGUJ
— ProKabaddi (@ProKabaddi) September 20, 2017
.@U_Mumba and @Fortunegiants fans could not be separated in today's online Panga! Will the story on the mat be similar? #LePanga #MUMvGUJ pic.twitter.com/B5Ti0FXLo3
— ProKabaddi (@ProKabaddi) September 20, 2017