Tamil Thalaivas Defeates Gujarat Giants PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में गुजरात जायंट्स की टीम को एक और हार का सामना करना पड़ा है। तमिल थलाइवाज ने उन्हें 40-27 से बुरी तरह रौंद दिया। गुजरात जायंट्स के लिए इस मैच में रेडर्स बुरी तरह फ्लॉप रहे। खासकर गुमान सिंह केवल एक ही पॉइंट ले सके। वहीं तमिल थलाइवाज की तरफ से मोईन शफागी ने शानदार प्रदर्शन किया और कुल मिलाकर 13 पॉइंट लिए। हिमांशु ने भी उनका अच्छा साथ दिया और 7 पॉइंट हासिल किए। गुजरात के लिए तीन डिफेंडर्स तो अपना खाता तक नहीं खोल सके।
तमिल थलाइवाज ने इस मैच में सचिन तंवर को नहीं खिलाया था। उनकी जगह सौरभ फगारे को जगह दी गई थी। हालांकि पहले ही हाफ में तमिल थलाइवाज ने गुजरात जायंट्स के ऊपर पूरी तरह से अपना शिकंजा कस लिया। टीम ने गुजरात को ऑल आउट देकर बड़ी बढ़त बना ली। गुजरात जायंट्स के लिए रेडिंग में गुमान सिंह बुरी तरह फ्लॉप हो गए और इसी वजह से उन्हें पहले ही हाफ में सब्सीट्यूट करना पड़ा। टीम के डिफेंडर्स भी कुछ नहीं कर पा रहे थे। इसी वजह से तमिल थलाइवाज ने पहले हाफ में 19-8 से विशाल बढ़त हासिल कर ली।
मोईन शफागी ने किया जबरदस्त प्रदर्शन, थलाइवाज का डिफेंस हुआ धराशायी
दूसरा हाफ शुरु होते ही तमिल थलाइवाज ने गुजरात जायंट्स को एक और ऑल आउट दे दिया और इसी वजह से उनकी बढ़त तीन गुने से ज्यादा की हो गई। यहां से गुजरात जायंट्स के लिए मैच में वापसी करना काफी मुश्किल हो गया। तमिल थलाइवाज के लिए मोईन शफागी काफी जबरदस्त खेल दिखा रहे थे और हिमांशु भी उनका अच्छा साथ दे रहे थे। सचिन तंवर को नहीं खिलाने का फैसला थलाइवाज के लिए सही साबित हुआ।
हिमांशु ने कुछ मल्टीपॉइंट जरूर लिए लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और तमिल थलाइवाज ने निर्णायक बढ़त हासिल कर ली थी। टीम ने दूसरे हाफ में गुजरात को दो ऑल आउट दिए और इसी वजह से इस मैच में गुजरात जायंट्स को बड़ी हार का सामना करना पड़ा।