Gujarat Giants Defeated Telugu Titans PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 71वें मैच में गुजरात जायंट्स ने तेलुगु टाइटंस के खिलाफ 31-28 के अंतर से जीत दर्ज की। इस मैच में गुजरात जायंट्स के लिए प्रतीक दहिया ने शानदार प्रदर्शन किया और 11 पॉइंट लिए। जबकि तेलुगु टाइटंस के लिए विजय मलिक ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए 15 पॉइंट लिए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
पहला हाफ पूरी तरह से रेडर्स के नाम रहा। तेलुगु टाइटंस के लिए विजय मलिक ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और पहले ही हाफ में सुपर-10 लगा दिया। जबकि गुजरात जायंट्स के लिए प्रतीक दहिया और गुमान सिंह ने रेडिंग में शानदार खेल दिखाया। एक समय तेलुगु टाइटंस की टीम ऑल आउट के करीब भी आ गई थी। हालांकि आशीष नरवाल ने सुपर रेड लगाकर टीम को ऑल आउट से बचा लिया और बढ़त भी दिला दी। कुल मिलाकर तेलुगु टाइटंस ने अपने आपको पहले हाफ में चार बार ऑल आउट होने से बचाया। पहला हाफ 17-15 से तेलुगु टाइटंस के पक्ष में रहा।
विजय मलिक ने किया शानदार प्रदर्शन, नहीं मिला बाकी खिलाड़ियों का साथ
दूसरा हाफ जैसे ही शुरु हुआ वैसे ही गुजरात जायंट्स ने तेलुगु टाइटंस को ऑल आउट दे दिया और इससे गुजरात ने तीन पॉइंट की बढ़त बना ली। हालांकि इसके बाद तेलुगु टाइटंस ने अपना शानदार खेल जारी रखा और गुजरात जायंट्स को बड़ी बढ़त नहीं लेने दी। दोनों ही टीमों का डिफेंस उतना ज्यादा बेहतर नहीं कर पा रहा था। हालांकि रेडर्स जरूर चल रहे थे। तेलुगु टाइटंस का डिफेंस तो बिल्कुल भी नहीं चल पा रहा था। विजय मलिक अकेले दम पर गुजरात जायंट्स को कड़ी चुनौती पेश कर रहे थे। उन्हें अपने डिफेंडर्स का उतना साथ नहीं मिल रहा था लेकिन इसके बावजूद वो अकेले दम पर टीम को मैच में बनाए हुए थे।
आखिरी पांच मिनट का समय जब बचा तो गुजरात जायंट्स की टीम एक पॉइंट से आगे थी। उनके लिए प्रतीक दहिया ने इस मैच में एक और बेहतरीन प्रदर्शन किया। हालांकि जब 90 सेकेंड का खेल बचा तब मैच 27-27 से बराबर रहा था। इसके बाद आखिरी मिनट में गुजरात जायंट्स ने सुपर टैकल करके अपनी लीड दो पॉइंट कर ली और यही सुपर टैकल उनके लिए निर्णायक साबित हुआ और उन्होंने आखिर में तीन पॉइंट से जीत हासिल कर ली।