Gujarat Giants First Win After Seven Consecutive Defeat : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में आखिरकार राम मेहर सिंह की गुजरात जायंट्स ने अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली है। टीम ने बंगाल वारियर्स को 47-28 से बुरी तरह से हरा दिया। गुजरात जायंट्स ने लगातार सात हार के बाद यह जीत हासिल की है। उनके लिए इस मैच में गुमान सिंह ने जबरदस्त खेल दिखाया और 17 पॉइंट लिए। जबकि बंगाल वारियर्स के लिए कप्तान फजल अत्राचली और मनिंदर सिंह बुरी तरह फ्लॉप रहे।
गुजरात जायंट्स ने पहले हाफ में ही दो बार बंगाल वारियर्स को कर दिया ऑल आउट
गुजरात जायंट्स ने काफी जबरदस्त शुरुआत की और पहले 10 मिनट के खेल में ही बंगाल के ऊपर बढ़त बना ली। गुमान सिंह कप्तानी मिलने के बाद इस मैच में काफी शानदार खेल दिखा रहे थे। बंगाल का डिफेंस उतना बेहतर खेल नहीं दिखा रहा था। जबकि रेडिंग में नितिन तो पॉइंट्स ला थे लेकिन मनिंदर सिंह उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे। पहले हाफ में गुजरात जायंट्स ने बंगाल वारियर्स को दो बार ऑल आउट कर दिया। इसी वजह से उनकी लीड बढ़कर लगभग दोगुनी हो गई। गुमान सिंह ने पहले ही हाफ में अपना सुपर-10 पूरा कर लिया। पहले हाफ में गुजरात की टीम 24-13 से आगे रही।
गुमान सिंह ने किया तूफानी प्रदर्शन, फजल अत्राचली रहे फ्लॉप
दूसरे हाफ में भी कहानी वही रही। गुजरात जायंट्स की टीम इस मैच में काफी तूफानी अंदाज में खेल रही थी। टीम के लिए खास बात यह थी कि उनका डिफेंस काफी जबरदस्त खेल दिखा रहा था। इसी वजह से सेकेंड हाफ में भी गुजरात ने बंगाल वारियर्स को ऑल आउट कर दिया और अपनी लीड को दोगुनी से भी ज्यादा कर ली। गुजरात ने इससे पहले पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ दो बार विरोधी टीम को ऑल आउट दिया था लेकिन इस एक मैच में उन्होंने विरोधी टीम को ऑल आउट कर दिया। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि टीम का परफॉर्मेंस कितना जबरदस्त रहा।
बंगाल वारियर्स के लिए इस मैच में कप्तान फजल अत्राचली बिल्कुल भी नहीं चल रहे थे। उन्हें गुमान सिंह ने कई बार आउट किया और वो आखिर में सिर्फ एक पॉइंट ले पाए। मनिंदर सिंह का फ्लॉप होना भी बंगाल वारियर्स की हार का एक बड़ा कारण रहा।