Gujarat Giants Defeats Bengal Warriorz PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के 80वें मैच में गुजरात जायंट्स ने बंगाल वारियर्स को 39-37 से हरा दिया। इस मैच में बंगाल वारियर्स के लिए उनके सभी दिग्गज खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन इसके बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा। मनिंदर सिंह ने 11, नितेश कुमार ने 6 और फजल अत्राचली ने 4 पॉइंट लिए। जबकि गुजरात जायंट्स के लिए कप्तान गुमान सिंह ने सबसे ज्यादा 12 पॉइंट लिए।
गुजरात जायंट्स के लिए गुमान सिंह ने सुपर रेड लगाकर धमाकेदार शुरुआत की। जबकि बंगाल वारियर्स के दिग्गज रेडर मनिंदर सिंह को उनकी पहली ही रेड में टैकल कर लिया गया। ऐसे में गुजरात की शुरुआत इस मुकाबले में अच्छी रही। बंगाल वारियर्स के लिए कप्तान फजल अत्राचली ने डिफेंस में कुछ पॉइंट लिए लेकिन इसके बावजूद गुजरात की टीम ही मैच में आगे रही। हालांकि इसके बाद पहला हाफ खत्म-खत्म होते बंगाल वारियर्स ने शानदार वापसी की और गुजरात जायंट्स को ऑल आउट दे दिया। बंगाल के लिए मनिंदर सिंह रेडिंग में लगातार पॉइंट लाने लगे। इसी वजह से बंगाल वारियर्स की टीम पहला हाफ खत्म होते होते लीड में आ गई।
मनिंदर सिंह और नितेश कुमार का शानदार प्रदर्शन गया बेकार
सेकेंड हाफ में भी दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही थी। मनिंदर सिंह के फॉर्म में आने की वजह से बंगाल वारियर्स गुजरात जायंट्स को बेहतरीन चुनौती पेश कर रही थी। रेडिंग में बंगाल के लिए मनिंदर सिंह तो गुजरात जायंट्स के लिए गुमान सिंह पॉइंट ला रहे थे। बंगाल के लिए एक और अच्छी बात यह रही कि काफी लंबे समय के बाद राइट कॉर्नर स्पेशलिस्ट नितेश कुमार अपने पूरे लय में दिखे। इसी वजह से गुजरात जायंट्स की टीम बंगाल से बड़ी बढ़त नहीं बना पा रही थी।
मैच में जब पांच मिनट का समय बचा तब बंगाल वारियर्स ने गुजरात जायंट्स को ऑल आउट दे दिया और इसी वजह से उन्हें मामूली बढ़त मिल गई। नितेश कुमार इस मैच में कहर ढा रहे थे। हालांकि इसके बावजूद गुजरात जायंट्स की टीम वापसी करने में कामयाब रही और जब डेढ़ मिनट का समय बचा तब मुकाबला 34-34 से बराबर हो गया था। गुजरात ने इसका ही फायदा उठाया और बंगाल वारियर्स को आखिर 30 सेकेंड में ऑल आउट देकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।