PKL 2022 का 43वां मुकाबला हरियाणा स्टीलर्स और पुनेरी पलटन (HAR vs PUN) के बीच 28 अक्टूबर को खेला जाने वाला है। दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला यह मुकाबला पुणे के शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा।
Haryana Steelers ने अभी तक PKL 2022 में 7 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने तीन में जीत दर्ज की है और 4 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 18 अंकों के साथ वो अंक तालिका में 8वें स्थान पर हैं। Haryana Steelers ने पिछले 5 में से सिर्फ एक मैच में जीत दर्ज की है और अगर वो इस मुकाबले को जीतते हैं तो वो टॉप 6 में एंट्री कर सकते हैं। Puneri Paltan ने अभी तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें 4 मैचों में उन्होंने जीत दर्ज की है और दो मुकाबले वो हारे हैं। एक मुकाबला उनका टाई के जरिए समाप्त हुआ है। 24 अंकों के साथ वो चौथे स्थान पर हैं। Puneri Paltan ने अपने पिछले चारों मैच जीते हैं और वो जीत का पंजा लगाना चाहेंगे।
HAR vs PUN के बीच PKL 2022 के 43वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7
Haryana Steelers
जोगिंदर नरवाल (कप्तान), नितिन रावल, मीतू महेंदर, मंजीत, जयदीप दहिया, मोहित और आमिरहोसैन बस्तामी।
Puneri Paltan
फज़ल अत्राचली (कप्तान), मोहम्मद इस्माइल नबीबक्श, असलम इनामदार, मोहित गोयत, सोमबीर, संकेत सावंत और राकेश राम।
मैच डिटेल
मैच - Haryana Steelers vs Puneri Paltan, 43वां मुकाबला
तारीख - 28 अक्टूबर 2022, 8:30 PM IST
स्थान - पुणे
HAR vs PUN के बीच PKL 2022 के 43वें मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: फज़ल अत्राचली, सोमबीर, मोहित, जयदीप दहिया, नितिन रावल, मंजीत और असलम इनामदार।
कप्तान - असलम इनामदार, उपकप्तान - जयदीप दहिया
Fantasy Suggestion #2: फज़ल अत्राचली, सोमबीर, आमिरहोसैन बस्तामी, जयदीप दहिया, मोहित गोयत, मीतू महेंदर और असलम इनामदार।
कप्तान - मीतू महेंदर, उपकप्तान - फज़ल अत्राचली