प्रो कबड्डी लीग में हरियाणा लेग में खेला गया मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ। मेजबान हरियाणा स्टीलर्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच खेला गया मैच 27-27 से ड्रॉ रहा। यह लीग का 77वां मैच था, जो सोनीपत में खेला गया। दीपक कुमार दहिया ने हरियाणा की तरफ से सर्वाधिक 7 अंक प्राप्त किये, सुरजीत सिंह ने भी 6 पॉइंट जुटाए। मेहमान टीम जयपुर पिंक पैंथर्स की तरफ से नितिन रावल ने सबसे अधिक 12 अंक प्राप्त किये।
पहले हाफ तक स्कोर 17-9 था जिसमें हरियाणा की टीम आगे थी लेकिन दूसरे हाफ में मेहमान टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए वापसी की और मैच को रोमांच से भरते हुए बराबरी पर समाप्त कर दिया।
Trailing behind, almost slipping away to defeat, @JaipurPanthers came back splendidly to draw the game 27-27! #HARvJAI
— ProKabaddi (@ProKabaddi) September 14, 2017
.@JaipurPanthers fans have made their voices heard by winning the Matchday Panga! Can @HaryanaSteelers turn it around on the mat? #HARvJAI pic.twitter.com/pEPb0uymm9
— ProKabaddi (@ProKabaddi) September 14, 2017