प्रो कबड्डी लीग के 62वें मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स की टीम घरेलू मैदान पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और उन्हें हरियाणा स्टीलर्स के हाथों 36-29 से हार का सामना करना पडा। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस इनडोर स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में बंगाल की टीम शुरू से ही पिछड़ गई थी और अंत तक वापसी करने की कोशिशें नाकाम ही रही। हरियाणा के लिए वजीर सिंह ने 11 और सुरजीत सिंह ने 8 अंक प्राप्त किये। बंगाल के लिए मनिंदर सिंह का प्रदर्शन आज भी बढ़िया रहा और उन्होंने 14 अंक हासिल किये। जैंग कुन ली ने 5 अंक जटाए। पहले हाफ का खेल समाप्त होने तक स्कोर 19-11 था और बंगाल वॉरियर्स पिछड़ गई थी, इसके बाद दूसरे हाफ में उन्होंने कुछ अच्छी कोशिशें जरुर की लेकिन वे जीत हासिल करने के लिहाज से नाकाफी साबित हुई। घरेलू मैदान पर दर्शकों को बंगाल की तरफ से निराशा ही हाथ लगी। Final raid. लठ तैयार रखो, ताऊ! — Haryana Steelers (@HaryanaSteelers) September 5, 2017 Full-Time! @BengalWarriors who were unbeaten for 7 games, have run into Men of Steel. 29-36. — Haryana Steelers (@HaryanaSteelers) September 5, 2017 The Warriors thump the Steelers in today's Matchday Panga! Will we see an encore on the mat? Watch the #PowerPanga NOW on Star Sports! pic.twitter.com/XhRy2M5tWb — ProKabaddi (@ProKabaddi) September 5, 2017