हरियाणा लेग के दूसरे दिन दूसरे मुकाबले में मेजबान हरियाणा स्टीलर्स ने मेहमान बेंगलुरु बुल्स को 38-31 से शिकस्त दी। हरियाणा का पिछला मैच पटना पाइरेट्स के साथ टाई समाप्त हुआ था लेकिन इस बार घरेलू दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हुए अपने ही स्टेडियम में बेंगलुरु को कोई मौका नहीं दिया। हरियाणा के लिए प्रशांत कुमार ने 16 अंक प्राप्त किये। बेंगलुरु के लिए अजयपाल ने 13 और सुनील जयपाल ने 9 अंक प्राप्त किये। पहले हाफ तक स्कोर 14-14 की बराबरी पर थे इसके बाद दूसरा हाफ शुरू होने पर हरियाणा ने मैच पर मजबूती से पकड़ बनाते हुए बेंगलुरु को मैच में आने का अवसर ही नहीं दिया। Up and running! @HaryanaSteelers get their first win at home in #VivoProKabaddi, beating @BengaluruBulls 38-31! #HARvBLR — ProKabaddi (@ProKabaddi) September 9, 2017 The #DhakaadBoys are being made to feel at home & how! With the Matchday Panga in the bag, can @HaryanaSteelers score a win on the mat too? pic.twitter.com/JIzOseJP65 — ProKabaddi (@ProKabaddi) September 9, 2017