प्रो कबड्डी में जोन ए के मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 30-26 से हरा दिया। रांची में हुए इस मुकाबले ने दर्शकों का अच्छा मनोरंजन किया। वजीर सिंह ने 10 और सुरेंदर नाडा ने हरियाणा के लिए 5 अंक जुटाए, जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए तुषार पाटिल ने 8 और पवन कुमार ने 7 अंक प्राप्त किये।
पहले हाफ तक स्कोर 12-12 था। दूसरा हाफ शुरू होने के बाद भी रोमांचक मुकाबला जारी रहा लेकिन अंत तक आते-आते हरियाणा ने बाजी मारते हुए जयपुर को हरा दिया।
#JAIvHAR was a close affair, and in the end, it's @HaryanaSteelers who take home the maximum points! FT: #JAI 26-30 #HAR!
— ProKabaddi (@ProKabaddi) September 21, 2017
.@JaipurPanthers fans have trounced @HaryanaSteelers’ to win the Matchday Panga! Will the players win it on the mat too? pic.twitter.com/gj7ek1T9FQ
— ProKabaddi (@ProKabaddi) September 21, 2017